डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब को मिले 7 अवार्ड, प्रेमचंद, नीरज, सुशीला, हरीश व रामेश्वर को स्टार सम्मान..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस इंटरनेशनल के सत्र 2024-25 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में नगर केलायंस क्लब को 7 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। यह कॉन्फ्रेंस जबलपुर के होटल रॉयल ऑर्बिट में 12-13 अप्रैल को संपन्न हुई थी।
सम्मान इस प्रकार हैं–थ्री स्टार क्लब–लायंस क्लब कवर्धा, थ्री स्टार अध्यक्ष–एमजेएफ लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, थ्री स्टार माइक्रो चेयरपर्सन–लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, थ्री स्टार माइक्रो चेयरपर्सन–लायन नीरज मनजीत छाबड़ा, थ्री स्टार जोन चेयरपर्सन–लायन सुशीला श्रीश्रीमाल, स्टार सचिव–लायन हरीश गाँधी एवं स्टार कोषाध्यक्ष–लायन रामेश्वर गुप्ता।
ज्ञात हो कि लायनिस्टिक सत्र की अंतिम डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में हर क्लब के वर्ष भर के सेवाकार्यों का मूल्यांकन करते हुए अवार्ड दिए जाते हैं। हमारे डिस्ट्रिक्ट में छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के आधे हिस्से को मिलाकर कुल 128 क्लब आते हैं। सेवा गतिविधियों और लायनवाद के विचारों को धरातल पर उतारने की दृष्टि से नगर के क्लब को डिस्ट्रिक्ट के 10 सर्वश्रेष्ठ क्लब्स में गिना जाता है।
इस वर्ष कॉन्फ्रेंस में लायन प्रेमचंद-सुशीला श्रीश्रीमाल, नीरज मंजीत-महेन्दर छाबड़ा, आनंद-संध्या दानी, हरीश गांधी, डॉ. एन के यदु, एम एल बांठिया, बी पी शर्मा, अजय गुप्ता और रूपेश केशरवानी सहित कुल 12 पदाधिकारियों ने शामिल होकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। लायन अध्यक्ष प्रेमचंद ने कहा कि ये पुरस्कार क्लब के प्रत्येक सदस्य का सम्मान हैं, जिन्होंने अपनी लगन और परिश्रम से क्लब को इस मुकाम तक पहुँचाया है।