कबीरधाम (कवर्धा)

काँग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन 

काँग्रेस के गढ़ में भाजपा की सेंध - 50 से अधिक लोगों ने किया भाजपा प्रवेश।

विगत दिनो 10 नवम्बर को बोड़ला विकास खंड के ग्राम कटंगी में ग्रामीणों ने गाँव में तिहार मनाया और गाँव के ही चौक पर बड़ा आयोजन किया जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री तथा कबीरधाम ज़िला पंचायत में सभापति विजय शर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में सैकड़ों जी संख्या में ग्रामीण जन कटंगी तथा आसपास के गाँव मिनमिनिया, तेलिटोला, जुनवानी, पालक, जरहानवगाओं आदि से उपस्थित थे। उपस्थित ग्रामीण जनो ने कहा कि कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफ़ी, पटवारी से ले कर ज़िला तक के भ्रष्टाचार, अवैध शराब, अत्यधिक बिजली बिल, अनियमित धान ख़रीदी, तेंदूपत्ता की अनियमित ख़रीदी, कांग्रेस के दबाव की राजनीति और विकास कार्यों के ठप पड़ जाने से निराशा हुई। साथ ही ग्रामीण जनों ने कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार ने उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान आदि का सफल क्रियान्वयन किया है जिससे गरीबो, ग्रामीणों और किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठा है। और उसी कार्यक्रम में भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हो कर 50 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रवेश करने वालों में अधिकांश कांग्रेस के सक्रिय सदस्य अथवा पदाधिकारी रहे हैं। भाजपा प्रवेश करने वालों में – राजकुमार – पूर्व पंच, घनश्याम मेरावि – पंच, झुमुक नेताम – पूर्व पंच, बिसाहू राम धर्वे, लालसिंह मरकाम, गंगा मेरावि, केशवदास मनिकपुरी, पोषण नेताम, रामाधीन यादव, विश्राम पटेल,रामचरन यादव, विशेषर वर्मा, धनेश, शंकर नेताम, भिखम मरकामअशोक मरकाम, बाबूलाल मरकाम, हेमरज मनडावी, हिराऊराम, धन्नू मरकाम , दकलहा, गौतरिहा, दीनू, पंचराम, लालसिंग, कमलेश मरकाम, तोरण, संतोष मरकाम, लोचन धुर्वे, सुनाऊ मरकाम , खेमुदास, सुशील मेरावि,जनिकराम, सलिकराम, महेश नेताम, खेमदासलक्ष्मण मेरावि, ईश्वर नेताम, चैतुधुर्वे, लालसिंग, शत्रुघन नेताम, मकरदास मनिकपुरी, फ़त्तेराम, योगेश, चैतराम, गणेश नेताम,सुकृतदास प्रमुख रहे।

 

कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा भोरमदेव मंडल के अध्यक्ष गुलाब साहू, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवदास मानिकपुरी, मंडल महामंत्री रामकुमार, सरपंच नरबद साहू, तीजराम साहू, पारस साहू, ज्ञानुक साहू, योगेश ठाकरे, अमृत साहू उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!