सबसे प्रिय स्थल कवर्धा हेलीकॉप्टर से पहुंचेगे शंकराचार्य महाराज, दीक्षा, दर्शन व आशीर्वचन का मिलेगा लाभ
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम। ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘1008’ 3 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है।
शंकराचार्य मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि पूज्यगुरुदेव भगवान का आगमन नियमित विमान से शनिवार को हुआ। वही भिलाई स्थित शंकराचार्य कॉलेज के चेयरमैन व कृपापात्र शिष्य आईपी मिश्रा के निजनिवासमें आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शंकराचार्य जी शामिल हुए। साथ भारी संख्या में उमड़े भक्तों को दिव्य दर्शन और आशीर्वचन दिए।
ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु के समराधना में होंगे शामिल
ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री:श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के मासिक समराधना व ब्राह्मण भोज कार्यक्रम में 7 मई रविवार सुबह 06:30 बजे भिलाई हेलीपेड से हेलीकॉप्टर में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला स्थित झोतेश्वर धाम परमहंसी गंगा आश्रम पहुँचेंगे।
वही, इस दौरान ज्योतिर्मठ के CEO चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, ब्रह्मचारी परमात्मनांद, दीपक व खेड़ापति मंदिर के पुजारी चन्द्रकिरण साथ रहेंगे। वे 12 बजे झोतेश्वर धाम से उड़ान भर 01:30 बजे छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला स्थित पीजी कॉलेज मैदान (हेलीपेड) में लैंड करेंगे।
उसके बाद शंकराचार्य जी महाराज सड़क मार्ग से होते राम मंदिर पहुंचेगे, जहां 11 हज़ार कलश यात्रा शोभायात्रा से बिलासपुर रोड स्थित गणेशपुरम पहुँचेंगे व भक्तो को दिव्य दर्शन देकर आशीर्वचन देंगे। गणेशपुरम पर ही रात्रि विश्राम करेंगे।
दीक्षा, दर्शन व आशीर्वचन का मिलेगा लाभ
वही, 08 मई सोमवार की सुबह परमपुज्य गुरुदेव भगवान चंद्रमौलेश्वर भगवान की विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद सुबह 07:00 बजे दीक्षा देंगे और फिर सुबह 8 से 9 बजे दर्शनार्थियों को दर्शन व आशीर्वचन देंगे।