कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग के नन्हे बच्चों से मुलाकात कर खेल किट का किया गया वितरण

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा शहर के विभिन्न गली/मोहल्ले में निवासरत बच्चों एवं आर्थिक रूप से कमजोर सुविधा विहीन नन्हे बालको को विभिन्न खेल सामग्री का वितरण कर, उनमें छुपे हुए प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। जिनसे इन सभी प्रतिभावान बच्चों का भविष्य संवारा जा सके, तथा असामाजिक कृतो से दूर रख कर बच्चों को उनके अधिकारों की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक बनाया जा सके, इस उद्देश्य से फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग का शुभारंभ किया गया था।

फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग के नन्हे बच्चों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करने हेतु, स्वयं पुलिस कप्तान आज दिनांक-10.05.2023 को प्रातः 7:30 बजे साइकिल चलाते हुए छीरपानी ग्राउंड पहुंचे, पुलिस कप्तान को अपने बीच पाकर बच्चे अत्यंत ही प्रसन्न एवं उत्साहित हो गए। उपस्थित बच्चों को पुलिस कप्तान द्वारा खेल के महत्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा गया, कि यदि पूर्णता स्वस्थ रहना है, तो खूब खेलो क्योंकि खेल खेलने से शरीर स्वस्थ और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है, आप सभी की परीक्षा हो चुकी है, तथा स्कूल कि छुट्टी लग गई है, अब यह समय आप लोगों के खूब खेलने, और कुछ नया सीखने का है। फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग में आप सबको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, पूर्व में जो बच्चे फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग ज्वाइन किए थे, उसमें से बहुत से बच्चे अलग-अलग खेलो के माध्यम से कई मेडल जीत चुके हैं, और कई मेडल आने वाले समय में जीत कर कबीरधाम जिले का नाम रोशन करेंगे, मुझे पूरा विश्वास है। कहकर सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने आसपास के अन्य बच्चों को भी फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग में शामिल कराने कहा गया।

इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम.बी.पटेल, स्टेनो युवराज आसटकर, राजा, तस्लीम, एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग के नन्हे बालक उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!