कोलिहा, डोंडा क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों ने किया कमाल 17 ग्रामीण बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6वी में हुआ चयन.

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
मुंगेली कवर्धा कुंडा,जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों के पढ़ाई और विद्यालयों के ऊपर हमेशा ऊंगली उठाई जाती है और लोग गांव को छोड़कर शहरों में इसलिए भी जाते हैं कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाएं,लेकिन कोलिहा समेत आसपास के 17 ग्रामीण बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इस भ्रान्ति को मिटा दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों की शालाओं में पढ़ाई नहीं होती। जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो मुंगेली में चयनित छात्र/छात्राओं में संस्कार पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलिहा से शिवरानी टंडन,रोशनी यादव, मानसी साहू, पुष्पेन्द्र साहू, पल्लवी आहिरे तथा विभा साहू हैं । विद्यालय के संचालक श्री आश्रित सिंह ने बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय जल्ली से आदित्य लहरे और नीरज बंजारे ने सफलता हासिल की है। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर पौनी से लक्की साहू और टाकेश्वर साहू ने सफलता हासिल कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय डोंडा से ज्योति साहू ने सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं गुरुकुल पब्लिक स्कूल बमईपुर से किरण साहू ने सफलता प्राप्त कर अपना और अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसी तरह प्रेम सरोवर पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फास्टरपुर से
सोनाक्षी साहू ने सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस तरह 13 ग्रामीण बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो मुंगेली में कक्षा 6वी के लिए हुआ है। बच्चों की इस उपलब्धि से ग्रामवासियों, शिक्षकों और पालकों में खुशी की लहर व्याप्त है और सबने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं।
गौरतलब है कि इन सबकी सफलता का श्रेय एक कर्मनिष्ठ और जुझारू शिक्षक सूर्यकांत सिंह को जाता है जो शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरातुलसी में
एक सरकारी शिक्षक हैं जिन्होंने अपना अतिरिक्त समय निकालकर इन बच्चों का सफल मार्गदर्शन किया।आपको बताते चलें कि शिक्षक सूर्यकांत सिंह के सफल मार्गदर्शन में ही शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोदवा गोबर्रा से साहिल साहू, वहीं लक्ष्य पब्लिक स्कूल कोदवा गोबर्रा से अनवेषा बंजारे, शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरातुलसी से तानिया खांडे तथा सरस्वती शिशु मंदिर कंझेटा मोहतरा से भावनी साहू इन चार बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया कला कबीरधाम में कक्षा 6वी के लिए हुआ है गौरतलब है कि इस शिक्षक के सफल मार्गदर्शन से 2016=17 से अबतक लगभग 75 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है