कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कर्नाटक, बेंगलुरु से अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा पहुंची कबीरधाम ,पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ, पुष्पमाला पहनाकर किया गया छोटी का भव्य स्वागत
भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए कबीरधाम जिले की छोटी मेहरा ने 14 मीटर चक्र फेक कर जीता गोल्ड मैडल ,चैंपियनशिप में छोटी ने 16 देशों के खिलाड़ियों को परास्त कर यह बड़ी उपलब्धि की है हासिल
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक तथा अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षणरत युवक-युवती व खिलाड़ियों ने छोटी मेहरा, कोच/ ट्रेनर वसीम रजा कुरैशी, व संजय पैकरा (Runner) का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए विजय तिलक लगाकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए, तिरंगा रथ पर शहर भ्रमण कराया गया।