स्वामी आत्मनंद स्कूल ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में लहराया सफलता का पचरम ,टॉप-10 में शामिल किसलय एनडीए में चयनित होकर करना चाहते है देश सेवा
शासकीय स्कूल सारंगपुर कला के छात्र आनंद आडिले ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में आंठवा स्थान हासिल कर बनाया दबदबा ,कलेक्टर ने विद्यार्थियों की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 10 मई 2023। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में कबीरधाम जिले के 05 विद्यार्थियों ने टॉप-10 में स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है। कक्षा दसवीं के 04 विद्यार्थी ने क्रमशः 05, 07, 10 एवं 10 और कक्षा बारहवीं के 01 विद्यार्थी ने 08 स्थान बनाकर प्रदेश में कबीरधाम जिले का नाम रौशन किया है। कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाकर प्रदेश में कबीरधाम जिले का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में कुमारी भूमि वारते ने जिले में सर्वोच्चतम 97.67 प्रतिशत हासिल कर प्रदेश के टॉप टेन सूची में पांचवे स्थान पर अपना मुकाम बनाया है। वहीं उज्जवल सोनी ने 97.36 प्रतिशत हासिल कर सातवां स्थान, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अध्यनरत किसलय मिश्रा ने 96.83 प्रतिशत हासिल कर दसवां स्थान और खुशबु मिश्रा ने 96.83 प्रतिशत हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया है। कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शासकीय हायर सकेंडरी स्कूल सारंगपुर कला के छात्र आनंद कुमार आडिले ने 95.80 प्रतिशत प्राप्त कर टॉप टेन सूची में 08 स्थान पर अपना मुकाम बनाया है।
किसान का बेटा डॉक्टर बनकर करेगा समाज सेवा
कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवें स्थान हासिल करने वाले शासकीय हायर सकेंडरी स्कूल सारंगपुर कला के छात्र आनंद कुमार आडिले का सपना डॉक्टर बनाकर समाज का सेवा करना है। उन्होंने बताया कि उनके पिता किसान है। आनंद ने बताया कि उनकी प्राथमिक से लेकर हायर सेंकडरी स्कूल की शिक्षा गांव के शासकीय स्कूल में हुई है। अब उनका लक्ष्य नीट की तैयारी कर एमबीबीएस में प्रवेश लेना है। उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षको के मार्गदर्शन और माता-पिता से मिली प्रेरणा से सफलता मिली है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई से मिली सफलता
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा में अध्यनरत कक्षा दसवी में टॉप-10 में जगह बनाने वाले छात्र किसलय मिश्रा ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही प्रदेश में टॉप-10 में जगह बना पाया। उन्होंने बताया कि भविष्य में एनडीए में चयन होकर देश की सेवा करना चाहते है। उन्होंने बताया कि दसवीं के बाद एडिशनल विषय गणित और विज्ञान की पढ़ाई करेंगे। किसलय ने बताया कि उनकी माता और पिता शासकीय स्कूल में शिक्षक है, जिससे उन्हें पढ़ने की प्रेणना मिलती है। उन्होंने बताया कि स्कूल में मिलने वाली बेहतर शिक्षा एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी की जिसके परिणाम स्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है।
हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम
कबीरधाम जिले से इस वर्ष कुल 11 हजार 526 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिनमें से 5133 बालक तथा 6393 बालिकाएँ हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 9 हजार 276 है, जो घोषित परीक्षाफल का 80.53 प्रतिशत है। जो विगत वर्ष की तुलना में 10.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4 हजार 208 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4 हजार 555 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या 512 है। 01 परीक्षार्थी को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी संख्या 9276 है।
हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम
कबीरधाम जिले से इस वर्ष कुल 11 हजार 49 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणामघोषित किए गए, जिनमें से 4867 बालक तथा 6182 बालिकाएँ हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 9 हजार 33 है, जो घोषित परीक्षाफल का 81.77 प्रतिशत है। जो विगत वर्ष की तुलना में 3.60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3 हजार 178 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5 हजार 167 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या 684 है। 04 परीक्षार्थी को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी संख्या 9033 है।
कलेक्टर ने जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि कबीरधाम हाई एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा परिणाम में जिले के 05 विद्यार्थियों ने टॉप-10 में जगह बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है। उन्होंने जिले के सभी सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।