कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कायाकल्प योजना वर्ष 2022-23 के तहत जिले के 19 स्वास्थ्य संस्थानों को मिला सम्मान

कलेक्टर महोबे ने सभी प्रभारियां को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ,बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी बधाई

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा, 10 मई 2023। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए कबीरधाम जिले के 19 स्वास्थ्य संस्थानाओं को पुरस्कृत किया गया है। कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के 19 स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारियों, स्टॉप को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर एसपी डॉ.लालउमेंद सिंह डीएफओ चुड़ामणि, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सभी पुरस्कृत स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारियों का उत्साह बढ़ाया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं के इस उत्कृष्ट के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सृष्टि शर्मा को बधाई दी है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजना, कार्यक्रमों को और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कायाकल्प वर्ष 2021-22 के तहत जिले के पांच स्वास्थ्य संस्थानाओं को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

‘‘कायाकल्प – स्वच्छ अस्पताल योजना‘‘ पुरस्कृत संस्था का नाम कायाकल्प स्कोर प्रतिशत में इस प्रकार है

जिला चिकित्सालय कवर्धा 82.61 प्रतिशत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरिया 91.43 प्रतिशत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स.लोहारा 74.29 प्रतिशत, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कवर्धा 95.00 प्रतिशत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदौरी 89.70 प्रतिशत जिले में प्रथम स्थान, उप स्वास्थ्य केद्र मड़मड़ा 88.30 प्रतिशत, उप स्वास्थ्य केन्द्र हाथीडोब 84.60 प्रतिशत जिले में द्वितीय स्थान, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुसुमघटा 80.00 प्रतिशत जिले में तृतीय स्थान ,प्राथ. स्वा. केन्द्र कुण्डा 83.30 प्रतिशत,प्राथ. स्वा. केन्द्र बैजलपुर 80.80 प्रतिशत ,प्राथ. स्वा. केन्द्र पोड़ी 74.70 प्रतिशत , प्राथ. स्वा. केन्द्र उड़ियाकला 71.40 प्रतिशत ,प्राथ. स्वा. केर्न्द्र रवेली 71.40 प्रतिशत, उप स्वास्थ्य केन्द्र भलपहरी 78.30 प्रतिशत ,उप स्वास्थ्य केन्द्र बारदी 74.60 प्रतिशत, उप स्वास्थ्य केन्द्र परसवारा 73.30 प्रतिशत, उप स्वास्थ्य केन्द्र बिरकोना 72.10 प्रतिशत ,उप स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुरी 70.40 प्रतिशत, उप स्वास्थ्य केन्द्र सुखाताल 70.40 प्रतिशत को सम्मानित किया गया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!