विविध

बोडला बीईओ दयाल सिंह की दबंगई सामने आई ,भ्रष्टाचार, रिश्वत और विभागीय कर्मचारियों के दुर्रव्यवहार की खबर पर बौखलाए बीईओ ने पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी

पत्रकार संघ ने बीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, पुलिस और कलेक्टर को सौपा ज्ञापन ,जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाही करने का दिया आश्वासन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के छोटी बडी सभी कार्या के लिए भारी भरकम राशि रिश्वत की मांग करने साथ ही विभागीय कर्मचारियों पर दबंगई और दुरव्यवहार और विभाग को स्कूलों में वितरण के लिए प्रदाय कि गई पाठ्य सामाग्रीयों को कबाड में बेचने जैसी शिकायत मिलने पर न्यूज 24 और लल्लूराम डॉट काम के पत्रकार प्रदीप गुप्ता द्वारा मामले को उक्त बीईओं के कारगुजारियों को विस्तार से जल्द उजागर करने की सोशल मिडिया में पोस्ट देखकर आगबगूला हो गया और पत्रकार को व्हाटअप काल करके उसे गंदी गंदी अस्लील गालियों के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई, जबकि पत्रकार ने उनका पूरा सम्मान करते हुए उनकी बात श्शातिंपूर्वक सुनकर उन्हे सभी साक्ष्यों के साथ उनके वर्सन देने की गुजारिस की गई लेकिन अपनी पोल खुलने के डर से बौखलाये बीईओं ने पत्रकार की काई बात न सुनते हुए लगातार गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया , घटना के बाद पत्रकार ने उक्त बीईओं द्वारा की गई हरकत को पत्रकार संगठन के समक्ष रखा, जिले के सभी पत्रकारों ने उक्त बीईओं के व्यहार की निंदा करते हुए उनके कृत्यों पर पत्रकार के आत्मसम्मान और जानमाल की रक्षा के लिए जांच कर कार्रवाही हेतु पुलिस अधीक्षक, जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है जहां पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने जाचं के बाद इस मामले मे कार्रवाही का आश्वासन दिया है।

उक्त बीईओं पर क्या क्या लगे है आरोप जाने –

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बोडला के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों वेतन कटौती न करने प्रत्येक से 30 हजार की वसूली

महिला कर्मचारी से मेटरनीटी छुटी स्वीकृति के लिए 5 हजार की मांग

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बोडला में पदस्थ महिला कर्मचारी से दुरव्यवहार, जिसकी लिखित शिकायत बोडला थाने में दर्ज

स्कूलों में प्रदाय की जाने अंकसूची की प्रति विभाग से गायब करवाने का आरोप

महंगे मोबाईल , मोटर सायकल और कार के शौकीन है बीईओं दयाल सिंह

पूर्व में भी शिकायत पर बीईओं पद से हटाये गये थे दयाल सिंह,

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!