बजट नहीं ये कांग्रेस का नया घोषण पत्र: भुनेश्वर चन्द्राकर

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने जो बजट पेश किया है दरअसल वो बजट नहीं बल्कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र है, जिसमें सिवाय लोक लुभावन वायदों के अलावा कुछ नहीं है। उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूनेश्वर चन्द्राकर ने प्रदेश सरकार के जारी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहीं। उन्होने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिन युवाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, छोटे मानदेय प्राप्त कर्मचारियों, किसानो को और अन्य वर्गो को अपने कार्य काल के पूरे चार साल छलने का काम किया है आज चुनावी वर्ष में उन्हें घोषणाओं का लालीपॉप थमाया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कुछ इसी अंदाज में वर्ष 2018 में भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। इस बार का भी बजट चुनावी घोषणा पत्र से ज्यादा कुछ नहीं है।