भेंट मुलाकात : ग्रामीणों ने मंत्री अकबर से पटवारी के खिलाफ की शिकायत, पटवारी को कार्यालय में संलन्न कर नए पटवारी को कार्यभार देने के निर्देश
मंत्री अकबर ने ग्राम पंचायत नवागांव, चंदैनी, कुटकीपारा, महराटोला, बांधाटोला, केजेदाह, बामी, और ग्राम पंचायत सोनझरी में लगाई जनचौपाल ,मंत्री अकबर जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का कर रहे त्वरित निराकरण , मांगों को कर रहे पूरा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 11 मई 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर आज कवर्धा विधानसभा अंतर्गत सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों के साथ जमीन में बैठकर प्रत्येक नागरिकों से बात कर उनकी समस्या, मांगों और शिकायतों का निराकरण किया। भेंट मुलाकात के दौरान ग्राम पंचायत नवागांव के ग्रामीणों ने पटवारी टोकेश्वर साहू के कार्यों की मंत्री से शिकायत की। मंत्री श्री अकबर ने शिकायत पर पटवारी से उसके कार्यों के बारे में पूछा। पटवारी द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिया गया। मंत्री अकबर ने उनके कार्यों के लापरवाही के लिए फटकार लगाई। उन्होंने पटवारी को कार्यालय में संलन्न कर नए पटवारी को कार्यभार देने के निर्देश एसडीएम को दिए।
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जिले के सुदूर वानांचल बैगा बहुल क्षेत्रों सहित मैदानी क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर वहां के निवासियों से रूबरू होकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्तर पर जानकारी ले रहे हैं। मंत्री अकबर ने आज सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव, चंदैनी, कुटकीपारा, महराटोला, बांधाटोला, केजेदाह, बामी, और ग्राम पंचायत सोनझरी पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। इस अवसर पर कलीम खान, सहसपुर लोहारा जनपद अध्यक्ष लीला धनुक वर्मा, उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष जीमल खान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, भगवान सिंह पटेल सहित जनप्रतिनिधि, पंच-सरपंच, ग्रामीण उपस्थित थे।
मंत्री अकबर ने क्षेत्र के विकास के लिए की घोषणा
मंत्री अकबर ग्राम पंचायतों में भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामवासियों की मांगों को पूरा कर रहें है। उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम नवांगांव में सार्वजनिक मंगल भवन के लिए 5 लाख रूपए, बोरीपारा में बोरिंग, सीसी रोड़ के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम चंदैनी सीसी रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार, सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रूपए, ग्राम महराटोला में तालाब और गौठान के बीच 100 मीटर रिटर्निंग वॉल निर्माण, मुक्तिधाम और इसके आश्रित ग्राम रेलई में भी मुक्तिधाम, सीसी रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, बस्ती से तालाब तक 50 मीटर नाली निर्माण, आश्रित ग्राम रेलई में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, ग्राम बांधाटोला में पटेल समाज के भवन और बाउन्ड्रवॉल के लिए 5 लाख, सीसी रोड़ के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा की। इस दौरान मंत्री अकबर ने राशन कार्ड का वितरण भी किया।
भेंट मुलाकात का उद्देश्य ग्रामीणों से सीधा संवाद कर मांग, शिकायत और समस्याओं को जानकर उसे दूर करना है-मंत्री अकबर
मंत्री अकबर ने कहा कि ग्राम मुख्यालय में भेंट मुलाकात रखने का उद्देश्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेना है। साथ ही ग्रामीणों से सीधा संवाद कर मांग, शिकायत और समस्याओं को जानकर उसे दूर करना है। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी बात सीधा मंत्री के सामने रखी। केबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि सभी समस्याओं, मांग और शिकायतों को नोट किया गया है, परीक्षण के बाद सभी पर उचित कार्यवाही करते हुए मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालय में ग्रामीणों से संवाद करके योजनाओं के फिटबैक लेना है। जिससे उनकी आवश्यकताओं और जरूरतों को जानकर उसके अनुरूप योजना तैयार कर सके। जिससे सभी लोगों को लाभ मिल सके।