छत्तीसगढ़राजनांदगांव
संभागगायुक्त दुर्ग कावरे को मिला वासुदेव चन्द्राकर विश्वविद्यालय कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;-डॉ. दक्षिणकर नारायण पुरुषोत्तम के कुलपति का कार्यकाल दिनांक 15.07.2023 को समाप्ति के फलस्वरूप दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधनु विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 (क्रमांक 21सन् 2011) की धारा 9 की उपधारा (6) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन के परामर्श पर माननीय कुलाधिपति द्वारा सम्भागायुक्त, दुर्ग संभाग, दुर्ग को उनके वर्त्तमान दायित्यों के साथ साथ नियमित कुलपति की नियुक्ति , कुलपति, दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है |
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा