स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कचहरी पारा का वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा,14 मई 2023। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल छ.ग. द्वारा कक्षा 10वी तथा कक्षा 12वी की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा की गई, जिसमें स्वामी आत्मानंद कचहरी पारा कवर्धा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । अंग्रेजी माध्यम कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 95% एवं हिंदी माध्यम कक्षा दसवीं का परिणाम 90% तथा कक्षा बारहवीं हिंदी माध्यम का परिणाम 96% रहा। अंग्रेजी माध्यम कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी यामिनी कुंभकार ने 93.8 6% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की,वही कुमारी आंचल चंद्रवंशी 92.66% के साथ द्वितीय स्थान पर रही। कुमारी महक गोस्वामी और प्रीति रानी इन दोनों छात्राओं ने 90.83% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त की।
उल्लेखनीय यह है ,कि कुमारी प्रीति रानी ने सामाजिक विज्ञान विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त की। इसी प्रकार कक्षा 10 वीं हिंदी माध्यम की छात्रा कुमारी राधिका योगी ने 89% एवं रुकमणी डिंडोरी 87% तथा कुमारी पूर्वी दुबे ने 86% प्राप्त की, इन समस्त छात्राओं ने सफलता अर्जित कर विद्यालय एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया। संस्था के प्राचार्य आर एस धुर्वे ने समस्त छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत और संघर्ष करते हुए निरंतर आगे बढ़ने और रूचि अनुसार विषय चयन करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया , और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री पी के शुक्ला संतोष पांडेय एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए, विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया ।