कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

संभागायुक्त दुर्ग कावरे ने मोहला जिला के मानपुर विकासखंड में रीपा के कार्यों की सराहना की

बालोद जिला के डौंडी विकासखंड के रीपा का भी किया निरीक्षण, निर्माण की धीमी गति को लेकर जताई नाराजगी

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट

संभागायुक्त दुर्ग संभाग  महादेव कावरे ने दिनांक 12/05/2023 को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रीटोला में शासन की महत्वपूर्ण योजना रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का औचक अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में औद्योगिक अधोसंरचना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित रीपा भर्रीटोला में कुम्हार समाज के कारीगरों से मिल कर उनके कार्य को देखा और सराहा साथ ही भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी ली। इसके अलावा आरओ वाटर फिल्टर प्लांट एवम अगरबत्ती निर्माण यूनिट का भी जायजा लिया। संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा संलग्न महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से भी चर्चा कर उनका उत्साह वर्धन किया साथ ही उत्पादित सामग्रियों के विक्रय की कार्ययोजना बनाए जाने के संबंध में निर्देश एवं सुझाव भी दिए। अपने बीच संभागायुक्त महोदय को पा कर रीपा में कार्यरत कारीगर एवम स्व सहायता समूह की महिलाएं उत्साहित थे। आयुक्त महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश एवम बहुमूल्य मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। निरीक्षण के दौरान  अमित नाथ योगी अनुविभागीय अधिकारी मानपुर एवं  डी डी मंडले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, एवं अन्य अधिकारीगण व श्रीमती कुंती उसारे सरपंच भार्रीटोला एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।

निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें एवं उत्पादन का कार्य यथाशीघ्र करें प्रारंभ

इसके पश्चात संभागायुक्त  कावरे ने बालोद जिला के डौंडी विकासखंड अंतर्गत ग्राम अरमुरकसा के सामुदायिक पशु आश्रय स्थल पर स्थापित रीपा (ग्रामीण औद्योगिक पार्क) का औचक निरिक्षण किया, जिसमे रीपा कार्य के निर्माणाधीन भवन, गेट एवं स्थापित मशीनों का अवलोकन किया गया है। संभागायुक्त द्वारा रीपा के निर्माण में तेजी लाने एवं प्रोडक्शन कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए है, साथ ही कार्य की प्रगति धीमी होने तथा प्रोडक्शन प्रारंभ नही होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गयी है। उक्त रीपा कार्य में बेकरी, पापड़, मिलेट्स चिकी आदि का उत्पादन कार्य किया जाना है, निरीक्षण के द्वारा टीएसएस श्री आलोक भी उपस्थित थे, जिन्होने मशीनरी के बारे में संभागायुक्त महोदय को जानकारी दी एवं 10 दिवस में प्रोडक्शन प्रारंभ होने संबंधित प्रतिवदेन प्रस्तुत किया है। उक्त दौरा कार्यक्रम में एसडीएम डौंडी  योगेन्द्र श्रीवास, पीओ मनरेगा, बीपीएम बिहान योजना, सरपंच ग्राम पंचायत अरमुरकसा, रीपा मैनेजर-अरमुरकसा, पीआरपी  विकास बिहान योजना, टीएसए मैनेजर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!