नगर पंचायत छुरिया मे 4 करोड़ मे 64 लाख के निर्माण कार्य मे कमीशन का खेल?
सत्ता दल उपाध्यक्ष के गिरफ्तारी के विरोध मेअसली काग्रेंसी चेहरा आया सामने स्वंभू नेता नादारत?
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छुरिया :- देशबन्धु ;-खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का राजनिति छुरिया नगर पंचायत मे भाजपा काग्रेंस दोनो दल का नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है, काग्रेंस के विधायक छन्नी साहू पूर्व विधायक प्रकाश यादव , जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी,काग्रेंस नेता विपीन यादव, ने जहाँ अपने पार्टी के नगर अध्यक्ष के उपर पुलिस द्वारा फर्जी प्रकरण बनाकर उपाध्यक्ष मनोज यादव को जेल भेजने पर खुलकर पुलिस प्रसासन के रवैया पर नारजगी जहीर किया वहीं काग्रेंस के अनेक नेता जो अपने को किसान व गरीबों का हमदर्द बताते है ,विधानसभा मे टिकीट का सपना पाले हुए है, इस मामले पर क्यों चुप्पी साध लिया नगर मे चर्चा का विषय है ,वरिष्ठ काग्रेंस जनो का आरोप है ,ऐसे अवसरवादी पोस्टर बाज नेता पार्टी के प्रति कितना वफादार है, जनता समझदार है, खासकर युवा नेता तरूण सिन्हा जो विधानसभा क्षेत्र मे सालो से विभिन्न आयोजन मे ग्रामीण क्षेत्र मे पहुंच कर काग्रेंस का बखान करते है, आज जब उनके गृह नगर मे नगर पंचायत अध्यक्ष के कारनामों के चलते अविश्वास प्रस्ताव आया है, विगत एक माह हो रहा है , काग्रेंस के नेता व पार्टी के लिए यह मामला गले का हड्डी बन गया तब नगर का जनता सिन्हा से सवाल है,वे कहा नादरत है, आम लोगो मे चर्चा का विषय है , आरोप है सिन्हा काग्रेंस के साथ होते तो इस मामले पर काग्रेंस पर्वेक्षक सहीत जिला काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष का क्षेत्र मे इस विषय को लेकर कई दौर का मिटींग चला है.मगर एक भी मिटींग मे सिन्हा मौजूद नहीं हुए नगर की जनता का उनसें सवाल है , सिन्हा पार्टी के लिए या नगर अध्यक्ष के लिए वफादार स्पष्ट करे ।
भाजपा नेत्री विधायक पर हमला नगर अध्यक्ष छुरिया से क्या है, रिस्ता?
हाल ही मे आरटीओ द्वारा एक रामतरराई के एक किसान का ट्रेक्टर पकड़े जाने पर चलान जमा करने स्थानीय विधायक द्वारा नगद राशि नहीं होने पर बदले मे अपना गले का चैन आरटीओ आफिस मे छोड़ना भाजपा के दो नेत्री भाजपा महिला उपाध्यक्ष व जिला. पंचायत अध्यक्ष को रास नहीं आया उन्होंने खुज्जी विधायक द्वारा इस कृत्य को हिन्दू धर्म के महिलाओं के भवनाओ से खेलने का बयान जारी किया है ,पर क्षेत्र के वरिष्ठजनो का सवाल है, भाजपा के ये नेता नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया के अनेक भ्रष्टाचार का मामला व 101 दूकान से 73 गरीब परिवार को वचिंत किया इनके वजह से बहोत सा परिवार तबाह हो गया है ,इस पर ये नेता क्यों मौन है,आखिर नगर पंचायत अध्यक्ष से इनका क्या है रिस्ता जनता जानना चाहती है,क्षेत्र की जनता अब समझदार हो चूकि है गुमराह होने वाली नहीं है।