राइस मिल में लगी भीषण आग. आगजनी से लाखों का नुक़सान. कवर्धा में चौबीस घंटे के अंदर आगजनी की दुसरी बड़ी घटना

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा- जिले में पिछले चौबीस घंटा में आगजनी की दुसरी बड़ी घटना समाने आई है. ताज़ा मामला पोंडी चौकी अंतर्गत बुधवारा गांव का है जहां श्री राम राइस मिल में अचानक बारदाना के ढ़ेर में आग लग गई. पास में ही खाना खा रहे मजदूरों ने आग को बुझाने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटे तेजी से फ़ैलने लगी. मजदूरों ने मालिक को घटना की जानकारी दी. और फायरब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायरब्रिगेड का चालक नहीं होने के कारण दमकल की टीम लेट से पहुंची तब तक 20 लाख रुपए की 150 नग बारदाना जलकर खाक हो गया. लेट से जब फायरब्रिगेड की टीम पहुंची तो लोग के आक्रोश का सामना करना पड़ा.घटना स्थल रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 से लगा हुआ है इसलिए सड़क में जाम की स्थिति बन गई जिसे पोंडी पुलिस मौके पर पहुंच कर रास्ता क्लियर कराने में लगी हुई है।
चौबीस घंटे में दुसरा मामला।
दरअसल गर्मी के दिन लगते ही आगजनी की घटना आम हो जाती है. आओ दिन गन्ना खेत दुकान या मकान से आगजनी की घटना की खबर मिलती है. लेकिन चौबीस घंटे में जिले में बड़ी आगजनी की घटना पहली बार सामने आया है। बिती रात पांडातराई नगर पंचायत को एक कपड़ा दुकान में आगजनी की घटना हुई जिसमें नगदी समेत लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो गया वहीं अब दुसरी घटना श्री राम राइस मिल में रखे बारदाना के ढ़ेर में आग लग गई जिससे मालिक का लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है।