झालाटोला चैत्र नवरात्रि के अवसर पर ग्राम विकास समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि -जगजीत सिंह भाटिया(लक्की)

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
खुज्जी विधानसभा-ग्राम झालाटोला समस्त ग्रामवासियों के द्वारा चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर ज्योति कलश स्थापना एवं ग्राम के बाल गोपाल के लिए भव्य रिकार्डिंग डाँस का आयोजन किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता हेतराम साहू ,विशेष अतिथि श्रीमति लताबाई (उपसरपंच), टेमिन बाई (पंच)उपस्थित थे। समस्त ग्रामवासियों के साथ जगजीत सिंह भाटिया ने शीतला मातारानी के दरबार मे ज्योति कलश प्रज्वलित कर मातारानी का आशिर्वाद लिया एवं चेत्रवासियो के लिए मंगलकामनाएँ की ।कार्यक्रम में पहुंचे भाटिया ने कहा आज चैत्र नवरात्रि का महापर्व समूचे देश मे उत्साह और उमंग के साथ शक्ति व भक्ति का यह महापर्व मनाया जा रहा है ।झालाटोला के ग्रामवासियों ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बाल गोपाल के प्रतिभा को निखारने के लिए रिकार्डिंग डाँस का भी आयोजन किया ,आज आप हम सभी चैत्र नवरात्रि के महापर्व के साथ हिन्दू नववर्ष का हर्ष मना रहे है। मैं मातारानी से यही कामना करता हूं झालाटोला के समस्त ग्रामवासियों के ऊपर सदैव अपना आशीर्वाद कृपा दृष्टि बनाये रखे। इस ग्राम के निवासी नितन्य उन्नति और प्रगति के मार्ग पर सदैव चले यही मेरी शुभकामनाएं है आप सभी ने अपने ग्राम में स्थान दिया इसके लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रघुवीर सेवता(अध्यक्ष),राजेन्द्र साहू (कोषाध्यक्ष),विष्णु साहू(सहसचिव),संतोष धनगावी(उपाध्यक्ष), हेमिन बाई(पंच),भूषण वाडेकर, अश्वन बोडेलकर, वीरेन्द्र साहू, आत्माराम साहू, बृजलाल ,बनवारी साहू, केसर ठाकुर, कमलेश साहू, विनायक साहू,परस कौचे, रूपलाल साहू, रामकिसन साहू, हरिराम साहू,राजू साहू, डेरहा साहू, सोहन साहू, मानिक पटेल एवं ग्राम विकास समिति के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी झाला टोला उपस्थित थे ।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा