कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भाजपा नेताओं का छुरिया नगर अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने लिया मिटींग ?

छुरिया, से अकिल मेमन की रिपोर्ट

छुरिया ;- ;-नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया राजकुमारी सिन्हा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 11 पार्सदो ने अविश्वास प्रस्ताव लाए लगभग एक माह बीत रहा है अब तक जिला कलेक्टर द्वारा अधिसूचना जारी नहीं करने से काग्रेंस का एक धड़ा मे तो नारागी है ,खबर है अब भाजपा नेताओं को लगने लगा इस मामले पर चुप्पी साधने से आम लोगो मे पार्टी के नेताओ के प्रति मन मे गलत धारना पैदा हो रहा है भाजपा नेताओं को लगने लगा नगर व क्षेत्र मे पार्टी का अस्तित्व खतरे मे आ रहा है, सूत्रों से खबर है भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वारा आनफनन मे एक मिटीग बुलाया गया जिसमें विषेश रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रीका ढडसेना, रविंद्र वैष्णव रोमी भाटिया अशोक मालेकर ,व अन्य नेता कार्यकर्ता मिटींग मे मौजूद रहने का खबर है , बैठक गुप्त स्थान पर रखा गया था, बताते है मिटीग मे विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हिरेद साहू जो हर मामले पर बयान जारी करते है , नगर अध्यक्ष के मामले पर मौन साधना व मिटीग नहीं पहुंचना को लेकर राजनितक गलयारो मे कई तरह का सवाल खड़ा हो रहा है ,भाजपा नेताओं के मिटींग मे नगर अध्यक्ष छुरिया द्वारा भ्रष्टाचार व मनमानी को लेकर जो अविश्वास प्रस्ताव आया है उसपर अब तक अधिसूचना जारी नहीं होना व जिला प्रसासन द्वारा बेवजह आदेश निकालने मे विलंब को लेकर ज्ञापन व आंदोलन करने तैयारी का खबर है,

हमारा पहुंच हाऊस तक है हमारे मर्जी के बैगर कलेक्टर कोई आदेश नहीं निकलेगे?

नगर के वरिष्ठ जनो का आरोप है, नगर अध्यक्ष पति द्वारा आम चौक चौराहे पर ये कहते है ,शासन प्रसासन हमारे इसारे मे पर काम करेगा हमारा पहुंच हाऊस तक है ,हम अपना कार्यकाल पूरा करेगें विपक्ष भी हमारे साथ है, ऐसे दावा करने जहाँ आम जनो मे जिला प्रसासन के किर्य पर भी सवाल खड़ा होता है, अध्यक्ष पति का ये रवैया आम बात हो गया है ,खबर है इनके इस रवैये के नगर मे आम लोगों मे आक्रोश पनप रहा है, वहीं जिला प्रसासन द्वारा अब तक अधिसूचना जारी नहीं करने नगर मे कई तरह का सवाल खड़ा हो रहा है।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!