कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पंडरिया ब्लॉक वनांचल क्षेत्र कामठी में जोगी कांग्रेस द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान ,पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रो में जोगी मितान कैम्प लगाकर कार्यकर्ता जोड़ रहे प्रतिदिन सैकड़ो स्थायी सदस्य

जोगी पार्टी द्वारा 30 अप्रैल 2023 से 29 मई 2023 तक पूरे प्रदेश में 1 महीने तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है,विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने के लिए पार्टी में नए सदस्यो को जोड़ना अतिमहत्वपूर्ण कार्य- रवि चंद्रवंशी ,

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पंडरिया- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा पूरे पंडरिया क्षेत्र में प्रतिदिन जोगी मितान कैम्प लगाकर सदस्यता अभियान के माध्यम से रोजाना सैकड़ो सदस्यों को पार्टी से जोड़ रहे है इसी कड़ी में आज वनांचल छेत्र कामठी में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया है इससे पहले क्रमशः पंडरिया,कापादह, भगतपुर, दामापुर, में सदयस्ता अभियान चलाया जा चुका है।

सदस्यता अभियान को लीड करने वाले पंडरिया छेत्र में जोगी कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि कि विधानसभा चुनाव को अभी 6 महीने बाकी है,आने वाले दिनों में हम पूरे पंडरिया विधनसभा के हर एक गाव में जोगी मितान के रूप में अपने जोगी परिवार का सदस्य बनाएंगे और फीर इन जोगी मितानो के पूरी फौज के साथ विधानसभा चुनाव की लड़ाई लड़ेंगे औऱ मुझे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बार दोनों रास्ट्रीय दलों की अपेक्षा हमारे छेत्रीय दल पर भरोसा दिखाएगी।

चंद्रवंशी ने आगे कहा किहमें विरासत के रूप में स्वर्गीय  अजीत जोगी जी जैसे प्रतिभा के धनी व्यक्ति का विचार मिला हुआ है,हम जोगी जी के विचार धारा को जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगो को यह बताएंगे कि कैसे जोगी जी लोगो की जीवन यापन को शसक्त व सुदृण बनाना चाहते थे।आज जोगी जी हमारे बीच में नही है पर उनके विचारों को लोगो तक पहुचाकर उनके अधूरे सपनो को पूरा करने का काम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी पूरी ताकत के साथ करेगी।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, विजय श्रीवास, जलेस्वर खूंटे,मिलाउ पन्द्राम, पवन बैगा,भुवनेश्वर बर्मन, अघनु परस्ते,मंतराम, जित्तू, डिगेस्वर, सुरेश, ललित, राहुल,सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!