छत्तीसगढ़राजनांदगांव

नगर अध्यक्ष के मनमानी का शिकार वाटर ए टी एम नगर पंचायत परिसर मे कबाड़?

जनता को नहीं मिल पा रही है गर्मी में पानी की सुविधा

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया – नगर पंचायत छुरिया मे शीतला मंदिर के सामने लगे वाटर एटीएम जो कि आने जाने वाले लोगो को शुद्ध जल उपलब्ध कराने लगाया गया था वह वाटर एटीएम कई चालू होना तो दूर सालो से बंद पड़ा था जिसे हाल ही मे नगर पंचायत द्वारा उक्त जगह से लाखों का मशीन को निकाल लिया कारण अज्ञात उसे नगर पंचायत परिसर मे विगत एक वर्ष होते आ रहा धूप और पानी मे सड़ाया जा रहा है ,नगर मे आम लोगो को साफ पानी देने वाटर एटीएम का निर्माण किया गया था ,लेकिन आज तक नगर के लोगों को पानी नहीं मिल पाया

अध्यक्ष का निर्माण कार्य मे ही रूचि आम लोगों के तकलीफ से कोई लेना देना नहीं

छुरिया नगर अध्यक्ष के बारे अब आम लोगों का धारणा बन गया वे पति के इसारे मे नगर पंचायत चला रहे है, जिनके बारे मे नगर मे चर्चा है, वे आज अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल सिर्फ मिठी बाते छठी छ्ल्ला तक सिमट गए बताते है इनके अब तक के कार्यकाल मे पानी के लिए नगर पंचायत मे जितने भी हेडपम्प लगा हुआ अब तक कज कार्यकाल मेइन हेडपम्प का जितना रिपेयरिंग मे खर्च किया गया उतने राशि मे फिल्टर प्लांट लग जाता मगर अध्यक्ष पर आरोप है उन्हें नगर पंचायत के राशि का दूर उपयोग से कोई मतलब नहीं आज तक नगर मे लोग पानी तक के तरस रहे है इसी का परिणाम है आज सत्ता दल के पार्सदो को निर्दालीय पार्सदो का साथ लेकर इन्हें पद से हटाने अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा

मेंटेनेंस करने वाले भी नदारद, कंपनी नही कर रही मेंटनेश

नगर पंचायत के द्वारा लाखो की लागत से वाटर एटीएम का निर्माण कराया गया था, एग्रीमेंट के हिसाब से एटीएम निर्माण करने वाली कंपनी ही इसकी देखरेख मरम्मत और संधरण करेगी लेकिन मरम्मत संधरण तो दूर इसका संचालन भी शहर में नहीं हो पाया नगर में प्रति दीन हजारों के सख्या मे ग्रामीण क्षेत्रो से लोगों का आवाजाही होता है ,अध्यक्ष के स्वंमहीत के रवैये के चलते आज वाटर एटीएम से भी नगर को वंचित होना पड़ा

नगर प्रशासन भी नहीं दे पाया ध्यान

लाखों की लागत से शहर की वाटर एटीएम बंद पड़ी है नागरिकों सहित संबंधित वार्ड के जनप्रतिनिधियों द्वारा इनके संधारण और मरम्मत के लिए कई बार नगर प्रशासन को इसकी जानकारी दी है और प्रशासन इसकी मरम्मत को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही है लोगों को हो रही परेशानियां और शुद्ध पानी नहीं मिलने के बाद भी वाटर एटीएम का संचालन शुरू करने प्रशासन कोई रुचि नहीं दिखा रही है इसके चलते वाटर एटीएम का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रही है।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!