खुज्जी विधानसभा के छुरिया नगर मे 16 को मुख्यमंत्री का भेट मुलाकात
नगर की दो प्रमुख माँग, डोगरगाँव रोड का हो चौड़ीकरण, और हो सर्व सुविधायुक्त अस्पताल, क्या मिल पाएगी ये दो बडी सौगात,
0-रिपोर्टर अकील मेमन छुरिया
छुरिया ;-खुज्जी विधानसभा के छुरिया नगर मे भेट मुलाकात का आगामी 16 तारीख को मुख्यमंत्री का आगमन तय है छुरिया नगर के लोगों को स्थानीय विधायक से बहुत से अपेक्षाएं है मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर छुरिया नगर का प्रमुख समस्याए है। अभी तक इस विधानसभा ने जितने विधायक बनाए है, उसमे से किसी ने भी ये पहल नहीं किया कि नगर का प्रमुख समस्या डोगरगाँव रोड चौड़ीकरण, स्थानीय विश्राम गृह को नगर से बाहर कर उक्त भूमि मे व्यसायिक परिसर का निर्माण, नगर के अतिम छोर मे एक बड़ा सर्व सुविधायुक्त अस्पताल का कार्य जैसे कार्यों को जरूरी नहीं समझे। आम चर्चा है वर्तमान सरकार का 4 वर्ष पूरा हो चुका है नगर के प्रबुद्धजनों का आरोप है छुरिया नगर पंचायत मे सत्ता दल के जनप्रतिनिधियों ने इस नगर को बहोत पिछे ले गए है, इन लोगों से सिर्फ छल व धोखा मिला इनके वजह से सत्ता सरकार का छवि सिर्फ धूमिल हुआ है। अभी इस नगर को कोई बड़ा सौगात नहीं मिला है। लोगों को खुज्जी विधायक से उम्मीद है कि इस बार में अम्बागढ़ चौकी से ज्यादा छुरिया नगर पर मेहरबान होगी नगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से इन कार्यों का धोषणा जरूर कराएंगी,
👉 *नगर व क्षेत्र को मुख्यमंत्री के आगमन से मिलेगा बड़ी सौगात?*
काग्रेंस के वरिष्ठजनों का आरोप है कि खुज्जी विधानसभा मे सत्ता दल के विधायक होने के बाद भी विगत 4 वर्षों मे नगर मे कोई बड़ा कार्य स्वीकृत नहीं कराया। जिसे लेकर आम जनता मे नारजगी है। खबर है। कि उन्हें छुरिया के लोगों के दुखदर्द से कोई मतलब नहीं है स्थानीय वरिष्ठ काग्रेंसीयो से भेदभाव कर कुछ अपने करिबी बन्धु व रिस्तेदार को लाभ पहुंचाने मे लगे हुए है। मानो ये इन्हें लाभ पहचाने का ही शपथ लिए हुए है, प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए जनहित योजनाओं का लाभ आम लोगो को मिल रहा है इससे कोई मतलब नहीं है।जैसे जैसे विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहा है सत्ता दल के कुछ नेता सिर्फ अपने भाषणों मे मुख्यमंत्री के तारीफो का पूल बाध कर होने वाले विधानसभा टिकीट पक्का का सपना पालकर अपना अपना राजनीतिक दूकानदारी चला रहे है, और यही इन नेताओ का असली व खास मकसद है।
*छुरिया नगर आगमन पर मुख्यमंत्री के समक्ष नगर अध्यक्ष का हो सकता है विरोध ?*
मुख्यमंत्री का छुरिया नगर के आगमन पर सूत्रों से जानकारी मिली है, कि नगर मे बंजारी रोड चौड़ीकरण से प्रभावित दूकानदार जिनके लिए मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना से 101 दूकान का निर्माण बंजारी रोड मे पूर्ण होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष के वजह से अब तक प्रभावित दूकानदार दुकान पाने से वचित है, जानकारी के मुताबिक उक्त दूकान के आँबटन मे अध्यक्ष पर नियम विरुद्ध प्रति दूकान तीन से पाँच लाख रूपये मे बेचने का लोगो ने आरोप लगा था जिसके चलते मामला विवाद मे आया और वर्तमान मे दूकान कोर्ट के आदेश से शील है उसे लेकर प्रभावित दूकानदार आक्रोशीत है।बताते है इस मामले से नगर पंचायत अध्यक्ष के रवैये से क्षेत्र मे सत्ता सरकार का छवि भी धूमिल हुआ है। वर्तमान मे 101 दूकानों पर ताला लगा हुआ है इस मामले पर सत्ता दल के विधायक का मौन रहना भी स्थानीय व्यपारियो मे आक्रोश का कारण बना है, सूत्रो से जानकारी है 101 दूकान के मामले को लेकर स्थानीय व्यपारी भेट मुलाकात मे मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले का शिकायत कर सकते है। आम लोगों का विधायक व अध्यक्ष पर आरोप है इन नेताओं ने 4 वर्ष विकास के बजाए विवाद मे निकाल दिए और आम लोगो के द्वारा इनके मामले को मुख्यमंत्री के सामने खुलकर बात रखने का चर्चा गरम है।