डॉ रमन ने कहा था – “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें मौसम का रुख बदलने वाला है” जनता ने विनाश की ओर बढ़ती कांग्रेस सरकार को बदलकर चुना भाजपा के विकास की सरकार – डॉ रमन सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की वाणी हुई सच…फिल्मी डायलॉग के अंदाज में चुनाव के पूर्ण ही जनता को कर दिया था संबोधित व कांग्रेस के लिए थी चेतावनी .. छत्तीसगढ़ में लहराया भाजपा का झंडा अपनी कुशल राजनीति से कांग्रेस को किया सत्ता से बाहर ..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बता दे की छत्तीसगढ़ में राजनीतिक रंग कुछ इस तरह छाया हुआ है जहां बहुत से कार्यकर्ताओं और नेताओं के जीवन में खुशी के रंग भरे तो कई कद्दावर नेता, मंत्रियों के जीवन में काला अंधेरा छा गया। जहा भाजपा के प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं ने खुशियों की होली खेली तो वही कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज मात खा गए । भाजपा ने बहुमत हासिल कर कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया ही और साथ ही एक कुशल राजनीति का प्रदर्शन किया जिसे कांग्रेस माप तक नहीं सकी ।
एक खास बात जो इस पूरे चुनाव से उभर कर आरही है वह यह की छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री – डॉ रमन सिंह ने चुनाव के पूर्व ही यह बात साफ कर दी थी की “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें मौसम का रुख बदलने वाला है” जिसपर जनता का पूर्ण समर्थन देखने को मिला और साथ ही डॉ. रमन का विश्वास और तजुर्बा झलका जो उन्हे छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति है।
कांग्रेस पार्टी और इनके बड़े-बड़े नेता जो की छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन की इस बात को हास्य व्यंग के तौर पे समझ रहे थे वो इस बात को भाप ही नहीं सके की यह डॉ रमन का वो तजुर्बा है जिससे उन्होंने इस प्रदेश के कण-कण को पहचाना व समझा है और यूंही नहीं छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री के तौर पे सराहा और स्नेह दिया ।