छत्तीसगढ़राजनांदगांव

नगर अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप है सारा नगर व पार्षद उनके खिलाफ कुर्सी जाना तय ;-रोमी भाटिया?

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया ;-नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया के भ्रष्टाचार व मनमानी के खिलाफ नगर पंचायत के पार्सदो द्वारा उन पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जो लगभग एक माह होते आ रहा है,अब तक मतदान के लिए कलेक्टर द्वारा अधिसूचना जारी नहीं किया अतः अविश्वास अधिसूचना विलंब को लेकर जिला भाजपाअध्यक्ष व अन्य नेता जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल के नेत्रत्व मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय पटेल छुरिया , जनपद अध्यक्ष  किरण वैष्णव ,महामंत्री रविन्द्र वैष्णव,भाजपा नेता चन्द्रीका ढड़सेना, एम डी ठाकुर, रोमी भाटिया,आशोक मालेकर, मौजूद रहे इस मौके पर भाजपा नेता रोमी भाटिया ने कहा बड़ा दुख का विषय नगर अध्यक्ष जैसे छोटे पद के लिए सत्ता मे बैठे लोग किस तरह से सरकारी अमला पर दबाव बनाकर स्वतंत्र रूप से जिला प्रसासन को कार्य करने नहीं दिया जा रहा है तभी त़ो एक माह हो गया अधिसूचना जारी नहीं हुआ यह इसका ताजा उदहारण है,यह राजनीति का कितना छोटा स्तर हो रहा उस पर सवाल खड़ा करता है, भाटिया ने आगे कहा नगर अध्यक्ष का कार्यकाल अगर मे भ्रष्टाचार चरम सिमा पार नहीं किया होता नगर का विकास दिखता। वे बेदाग होते भ्रष्टाचार का प्रमाणित आरोप नहीं होता तब शासन से दबाव बनाकर उन्हें सहयोग कर बचाने का प्रयास होता तो समझ आता मगर आज सारा नगर का जनता समस्त पार्षद उनके खिलाफ है , नैतिकता के हिसाब से तो स्वयं अध्यक्ष को सामने आकर स्तीफा सौपना चाहिए था मगर ऐसे अध्यक्ष जो जिनके पूरा कार्यकाल भ्रष्टाचार कमीशनखोरी व जन विरोधी रहा हो तब उनके लिए सारे नियम को ताक मे रखकर उन्हें बचाने का खेल राजनीति मे शर्म का विषय है।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!