छुरिया काग्रेंस के नगर उपाध्यक्ष को भेजा जेल वहीं नगर अध्यक्ष को बचाने चल रहा है महीनो से खेल?
जेल से छुटने पर नगर उपाध्यक्ष का एतिहासिक स्वागत

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- नगर पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर काग्रेंस के उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदो ने अविश्वास प्रस्ताव लाया जो एक पाप हो गया इसकी सजा काग्रेंस के उपाध्यक्ष को जेल भेजने का आरोप है ,वहीं भाजपा से सांठगांठ कर भ्रष्टाचार का जिन पर आरोप है , जिनके कार्यकाल मे भ्रष्टाचार के इतिहास के वजह से सत्ता दल का कई बार किरकिरी हुआ है,वर्तमान मे महीनों से ऐसे अध्यक्ष को बचाने का खेल जो फेल है,चल रहा है आखिर वह कौन नेता जो पर्दे के पिछे पूरा ताकत झोक दिया मगर एक भी पार्षद इस मामले पर झुकने व टूटने वाले नहीं है,आरोप है सत्ता दल के नेताओ के इसारे मे सरकारी अमला पर दबाव काग्रेंस के नगर उपाध्यक्ष को जेल भेजना मजे का बात है पुलिस जिसे आरोपी मानकर जेल भेजा जब जमानत पर जेल से छुटकर नगर आगमन हुआ नगर के लोगो ने देर रात मे सर आखो पर बिठाकर एतिहासिक स्वागत किया बताते ऐसा स्वागत वर्तमान नगर अध्यक्ष का कभी नहीं हुआ है, ताज्जुब का विषय है ,जिला मे काग्रेंस के अनेक विधायक सहित कई सुलझे हुए नेता है, जो इस मामले कै दस मिनट मे सुलझा कर हल निकाल सकते है. पर वे खामोश है ,काग्रेंस का फजीहत होते देख खामोशी समझ से परे है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा