डॉ सुजाॅय मुखर्जी संविदा नियुक्ति के बाद तुरन्त ही आधी रात मे जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण ,6 साल की बच्ची को जमीन मे सोने के कारण विषैले सांप के काटने की जानकारी मिलने पर CMHO ने तुरन्त चिकित्सा मुहैया कराकर स्वयं बच्ची का किया स्वास्थ्य परीक्षण ,रात मे ही एक गर्भवती महिला का किया गया सिजेरियन ऑपरेशन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर एक साल के लिए राज्य शासन द्वारा डॉक्टर सुजाॅय मुखर्जी का संविदा नियुक्ति किया गया है राज्य शासन के आदेश के बाद तुरंत ही CMHO डॉक्टर मुखर्जी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जैसे ही CMHO को पता चला कि एक 6 साल की बच्ची को जहरीले सर्प ने डस लिया उन्होने तुरंत ही हास्पिटल टीम के साथ उस बच्ची की जान बचाने लग गए अभी बच्ची स्टेबल है खतरे से बाहर है…इसी बीच एक महिला का नार्मल प्रसव नही होने पर रात मे ही CMHO के आदेश पर सिजेरियन ऑपरेशन किया गया जिससे जच्चा बच्चा दोनो समय मे सुविधा और ऑपरेशन होने पर दोनो स्वस्थ है।
अपने अलग अंदाज मे काम करने की वजह से डॉक्टर सुजाॅय मुखर्जी जाने जाते है जिले मे इनके पुनः नियुक्ति पर CMHO का खास ध्यान रहता है कि कैसे जिले मे स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाया जा सके जिससे आम जनता को तकलीफ न हो और स्वास्थ्य सुविधा तुरंत उपलब्ध कराया जा सके।
डॉक्टर सुजाॅय मुखर्जी के पुनः CMHO नियुक्ति होने से जिले के स्वास्थ्य विभाग मे कही खुशी है तो कही गम है..लेकिन इनका कहना है कि काम ईमानदारी के साथ करो शिकायत करने तो पुरी दुनिया पडी है।