अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपीयों को पाण्डातराई पुलिस ने धर दबोचा ,आरोपीयों के कब्जे से 31 नग देशी प्लेन शराब जप्त
करना आबकारी एक्ट की कार्यवाही ,दो आरोपीयों को भेजना न्यायिक रिमाण्ड पर करना जेल दाखिल

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
थाना पाण्डातराई पुलिस को थाना क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. नाल उमेद सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे, जिस पर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे ( रा.पु.से.) व श्रीमान् अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया महोदय श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) पण्डरिया के मार्गदर्शन पर धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को
निर्देश दिया गया था कि दिनांक 20.05.2023 को अवैध शराब बिक्री
की मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम परसवारा में रेड कार्यवाही कर आरोपी 1. उमेद चंद्रवंशी पिता पुरषोत्तम चंद्रवंशी
उम्र 24 साल, 2. धनेश्वर साहू पिता बहल साहू उम्र 28 साल साकिनान परसवारा थाना पाण्डातराई के कब्जा से 28 पौवा देशी मदिरा प्लेन कुल 5.040 बल्क लीटर किमती 2240 रूपये शराब बिक्री रकम 500 रूपये जुमला किमती 2740 रुपये जप्ती किया जाकर अपराध क्रमांक 97/20023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपीगण को ज्यू. रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है जो माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया।
2. आरोपी केशरी लाल चंद्रवंशी पिता शोभाराम चंद्रवंशी उम्र 23 साल साकिन परसवारा थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम के कब्जा से 03 पाँवा देशी प्लेन शराब बिक्री रकम 500 रुपये जप्ती किया जाकर अपराध क्रमांक 96/2023 धारा 4(1) ख आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर अलग से इस्तगासा क्रमांक 13/70-2023 धारा 151/107,116(3) जाफाँ कायम कर माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है थाना क्षेत्रातंर्गत लगातार भ्रमण कर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्रवण चंद्रवंशी, आरक्षक जावेद, शिवाकांत शर्मा, मारतंग चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा।