चलबो गाैठान खोलबो पोल अभियान को लेकर चौकी मंडल के विभिन्न गौठान में पहुंचे ,,रविन्द्र वैष्णव
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गौठान योजना के माध्यम से 1300 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि इस प्रदेश में नरवा गरवा घुरवा योजना कहीं भी सफल नहीं है लेकिन प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार लगातार जनता को गुमराह कर रही है भारतीय जनता पार्टी गांव गांव जाकर गौठान का निरीक्षण कर रहे हैं धरातल में कहीं भी गौठान में गौमाता नहीं है जैविक खाद के नाम पर कंकड़ पत्थर मिट्टी युक्त आज को किसानों को जबरदस्ती सोसाइटी में ऋण लेने पर 3 बोरा खाद दे रहा है जबकि किसान यहां खाद को लेने से इनकार करने के बावजूद जबरन सोसाइटी के माध्यम से जैविक खाद दे रहे हैं जबकि भूपेश बघेल की सरकार प्रत्येक गौठान में ₹19000 लाख का काम किया है लेकिन गौठान में जाने पर यह राशि से आधा कार्य भी नहीं हुआ है वह गौठान समिति के नाम से कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का चयन किया है ताकि राशि का बंदरबांट किया जा सके राज्य सरकार इस मत से पैसा नहीं दिया है यह कार्य केंद्र की राशि से मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन 14वित्त 15 वित्त एल डब्ल्यू ई ग्रामीण डीएमएस जैसी योजनाओं से गांव का विकास होना था लेकिन राज्य सरकार के दबाव से यह राशि गौठान में खर्च कर दिया है राज्य सरकार प्रत्येक और गौठान में 300 पशु रखने का नियम और प्रत्येक गौठान में प्रतिमाह गौ माता के रखरखाव के नाम पर ₹10000 का भुगतान प्रतिमाह कर रहे हैं लेकिन एक भी गौठन में गौमाता नहीं है और इस राशि का बंदरबांट कर रहे हैं जबकि भूपेश सरकार रोका छेका के नाम पर करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं लेकिन धरातल में यह योजना कही पे नहीं रविंद्र वैष्णव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार के माध्यम से जितना भी गौठान निर्माण हुआ है उसका केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग करता है ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके आज खुज्जी विधान सभा के चौकी मंडल के ग्राम केकती टोला सेमर बांधा भडसेना के गौठानो का निरीक्षण किया गया इस दौरान राज्य सरकार के भ्रष्टाचार का काला कारनामा देखने को मिला इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी जी जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव जी पूर्व जिला मंत्री राजेश सिंह जी संदीप मेश्राम जी राजू कुरैशी जी गौरी शंकर गुरले रोहित सिन्हा कांतिलाल महेश्वरी तीरथ यादव देवनारायण यादव जागेश्वर साहू नरेंद्र यादव माधवराम सिन्हा चंद्र साथ सिन्हा ओम प्रकाश सिन्हा मन्नूलाल नेताम योगेश कुमार धडकने गीत लाल कुंभकार मंसाराम दखने समारू राम करे जगनू राम कुंजाम सहित ग्रामवासी किसान साथी उपस्थित रहे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा