जिले मे जिला सहकारी बैक अध्यक्ष नवाज खान का गन्ना चौपाल अपार सफलता से विपक्ष बेचैन ,भाजपाईयो को गन्ना का भय हुए राजनीतिक शुगर के शिकार?

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- राजनांदगांव मे काग्रेंस के जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष द्वारा किसानों को लाभ दायक उत्पादन गन्ना के खेती के लिए प्रोत्साहीत करने जिले मे अनेक जगह चौपाल लगाया जिसे किसान महिलाओं का आपार जनसमर्थन भी मिलते देख जहाँ राजनिती के क्षेत्र मे भाजपा को जिले मे अपने पार्टी का जमीन खसकते देख विगत दो माह से चल रहे गन्ना चौपाल से उन्हें गन्ना का भय सताने लगा और विपक्ष को राजनीतिक शुगर पैदा कर दिया खबर है आनफनन मे जिला के भाजपाइयों ने इसे सरकारी खर्च बताते हुए जिला कलेक्टर को इस अभियान को रोकने ज्ञापन दिया
भाजपा शासन मे सरकारी राशि से रेडियो, टिपीन ,मोबाईल, टेब खरीदी क्या था?
वरिष्ठ काग्रेंसजनो का भाजपा नेताओं से सवाल है ,छत्तीसगढ़ मे जब पूर्व मे 15 वर्ष प्रदेश मे भाजपा का शासन था तब इन नेताओं को सरकारी खर्चे मे मन का बात सुनने जनपद के अधिकारियों को दबाव बनाकर पंचायत फंड से लाखो रूपयों का रेडियो खरीदी कराया था वहीं छात्रो को घटीया टेब व 12 सौ के मोबाईल को भ्रष्टाचार करने 6000 मे प्रदेश के एक विधायक के रिस्तेदार से खरिदी कर करोड़ों का कमीशनखोरी किया वर्तमान मे सारे मोबाईल कबाड़ हो गया और आगे सवाल है , मनेरगा मजदूरों को प्रभावित करने सरकारी राशि से टिपीन खरिदी किया जीस वह बाट भी नहीं पाया उसमे मुख्यमंत्री का फोटो भी लगवा कर राजनितक लाभ लेना नियम विरुद्ध नहीं था वर्तमान मे छुरिया के एक सरकारी गोदाम मे हजारों पीस टिपीन सड़ते पड़ा हुआ है तब भाजपा नेताओं को सरकारी खर्च का दूर उपयोग नहीं दिखा वर्तमान मे सहकारी समिति द्वारा गन्ना उत्पादन के लिए जो अध्यक्ष द्वु चौपाल लगाया जाना नियस मे है। वह जिला सहकारी बैक मे किसानों को ट्रेनिंग देना बैक के कार्य मे आता है,भाजपा व सधं के लोगो को किसान बताकर भारत भ्रमण कराया तब उन्हें सरकारी खजाने से भूगतान कराया वह क्या था बताए।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा