राजनांदगांव जिला मे काग्रेंस का है शान नवाज खान छुरिया नगर क़ो कुछ दिला सकते है बड़ा काम
नगर मे भाईजान का संसराल ननिहाल वर्तमान मे है छुरिया नगर का बुरा हाल
0- अकील मेमन छुरिया-
छुरिया ;- छत्तीसगढ़ प्रदेश मे पूर्व मे पन्द्रह साल भाजपा सरकार था तब मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिह थे राजनांदगांव एक ऐसा जिला था जहाँ मुख्यमंत्री शहर के विधायक व उनके पुत्र अभिषेक सिह राजनांदगांव लोकसभा से सांसद थे जिला के प्रभारी मंत्री राजेश मूणत थे बताते उस वक्त जिला मे अच्छे अच्छे काग्रेंसीयो का को इनके भय के वजह से खुल कर इनका विरोध करना सर ऊचा कर चलना मुश्किल था लोग काग्रेंस पार्टी का झन्डा उठाने से भी घबराते थे ऐसा नाजुक वक्त मे जब काग्रेंसीयो पर एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री दूसरे तरफ जिला का प्रभारी मंत्री राजेश मूणत और सांसदअभिषेक सिह का दबगता का भय था जोभी काग्रेसी उनके व सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का जहमत करते उन्हें फर्जी मामले मे फसा दिया जाता था निष्ठावान काग्रेंसीयो का कारोबार करना दूभर कर दिया जाता था ऐसे नाजुक वक्त मे जब छत्तीसगढ़ प्रदेश काग्रेंस अध्यक्ष भूपेश बधेल थे उस वक्त राजनांदगांव मे तीनो दबग नेता के सामने मुकाबले मे संगठन का मुखिया बनने के लिए कोई तैयार नहीं थे तब जिला काग्रेस कमेटी का अध्यक्ष का नियुक्ति करना प्रदेश अध्यक्ष के लिए एक चुनौती से कम नहीं था ऐसे समय मे डोगरगढ़ के युवा नेता नवाज खान पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बधेल ने भरोसा जताया और वे उन्हें राजनांदगांव ग्रामीण काग्रेस कमेटी काअध्यक्ष बनाया जानकारी के मुताबीक नवाज खान ने जब ग्रामीण काग्रेंस कमेटी का अध्यक्ष बने विपक्ष मे रहते हुए उन्होंने पार्टी को जिले मे मजबूत किया आज उसी सघर्ष का परिणाम है। वे मुख्यमंत्री के बहोत ही विश्वासनीय नेताओं मे एक है। राजनांदगांव जिला मे काग्रेस का शान सभी धर्म के छोटे बड़े कार्यकर्ता नेता के प्रिय नेता रूप मे जाने जाते है।आम कार्यकर्ताओं को इनमे अपना भविष्य जर आ रहा है।
*नवाज से छुरिया नगर को काफी उम्मीद*
जानकारी है । भाईजान का बचपन इसी छुरिया नगर मे गुजरा है। यहाँ के हर गली चौक चौराहे पर वे खेले कूदे वर्तमान मे उनके पार्टी से नगर अध्यक्ष है आज नगर का क्या हाल है वे नगर के गलिया उखड़ते सड़के शहर के डोगरगाँव रोड बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था व्यसायिक परिसर बनने के बाद दूकान के लिए तरसते प्रभावित लोग भ्रष्टाचार कमिशन के चक्कर मे नगर मे हुए गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य खुटा छुरिया डोगरगाँव बाईपास उखड़ता सड़क क्या इस बर्बादी से छुरिया नगर को भाईजान मुक्ति दिला पाएंगे मुख्यमंत्री का नगर आगमन पर अपने बचपन के शहर को कुछ बड़ी सौगात दिला पाएगे बड़ा है उम्मीद है छुरिया नगर के लोगों को
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा