कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मवेशियों में लंपी स्किन बीमारी की एंट्री ,पशु चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही अक्सर हर ब्लॉक के वेटनरी डॉक्टर पशु चिकित्सालय से रहते है नदारत

भगवान भरोसे चल रहा है पशु चिकित्सा विभाग राज्य शासन की योजनाओ का हो रहा है बेड़ागर्क

Editor In Chief

कवर्धा से डॉ मिर्जा के साथ मेघा यादव की रिपोर्ट 

जिले में गौवंश मवेशियों मे लंपी स्किन बीमारी की एंट्री हो गई है कबीरधाम जिले के सभी ब्लॉक में मवेशियों में इस बीमारी के लक्षण मिल रहे हैं यह संक्रमण वाली बीमारी है यह एक मवेशी से दूसरे मवेशियों के बीच फैलती है लक्षण मिलने के बाद भी पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि शहर और ब्लॉक स्तर में कई ऐसे मावेशी हैं जिन्हें लक्षण है फिर भी वे खुले में घूम रही है ऐसे में संक्रमण का खतरा है इस लंपी स्कीन बीमारी के लक्षण से पशुपालक भी चिंतित है वही समाचार दिखाए जाने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने टीकाकरण शुरू किया है और लंपी बीमारी के लक्षण वाले मवेशियों का उपचार किया जा रहा है पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही इस बात पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मीडिया के समाचार दिखाने के बाद विभाग टीकाकरण और उपचार का काम करती है विभाग की गतिविधियों से पता चलता है के इस विभाग के आला अधिकारी से लेकर डॉक्टर तक सरकारी मेहमान है जिन्हें इनाम स्वरूप राज्य शासन तनख्वाह देती है।

न्यूज़ प्लस 36 की टीम ने जब कबीरधाम जिले के ब्लॉक स्तर में जाकर पशु चिकित्सा विभाग का जानकारी लिया तो पता चला कि कहीं पशु चिकित्सालय में डॉक्टर ही नहीं है तो कहीं डॉक्टर रहते हुए भी हफ्ते में एकाक बार पशु चिकित्सालय आकर अपनी फॉर्मेलिटी पूरी कर मजे से नौकरी कर रहे हैं ज्ञात सूत्रों से पता चला है हफ्ते में एक बार डॉक्टर के पशु चिकित्सालय आने पर पशुपालक और आसपास के ग्रामीण बड़ा चिंतित है क्योंकि अधिकारियों के अनुपस्थिति के कारण राज्य शासन की योजनाओं का लाभ सीधे रुप से हितग्राही को नहीं मिल पाता यहां तक के जो पशुपालक मवेशियों का इलाज कराने आते हैं उनको भी दवाई का पर्ची लिखकर बाहर प्राइवेट मेडिकल से लाने को बोलते हैं जो मेडिकल संचालक और अस्पतालों के बीच कमीशन को लेकर मिलीभगत का खेल चल रहा है जबकि राज्य सरकार करोड़ों रुपए दवाइयों के लिए विभाग को देती है तो राज्य शासन से आने वाली ये दवाई की राशि जाति कहां है? बहुत जल्द न्यूज़ प्लस 36 की टीम अधिकारी और पशु चिकित्सा विभाग में जिम्मेदार डॉक्टरों से चर्चा कर बातों का खुलासा कर जनता के समस्त रखेगी

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!