कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

24 विप्रों का हुआ उपनयन संस्कार ,

विप्र भवन कवर्धा में दो दिवसीय उपनयन संस्कार समारोह का किया गया आयोजन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विभिन्न गांवों से उपनयन संस्कार हेतु 24 विप्रों का नाम समाज की ओर से पंजीकृत किया गया था ।

दिनाँक 21 मई को सभी बटुका का चूलमाटी कार्यक्रम और दिनांक 22 मई 2023 को देवतला और उपनयन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।

समाज की ओर से सायं 4:00 बजे मंचीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें सपाद लक्षेश्वरधाम सलधा के प्रमुख ज्योतिर्मयानंद ब्रह्मचारी जी, सांसद संतोष पाण्डेय जी, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जिला पंचायत सभापति  भावना बोहरा, नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय, ब्राहमण समाज के अध्यक्ष चंद्रिकाप्रसाद चौबे, महिला ब्राह्मण समाज के अध्यक्षा मधु तिवारी, युवा ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष डॉक्टर आनंद मिश्रा अतिथि के रूप में मंचस्व थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऋषि शर्मा ने कहा कि समाज में एकता की आवश्यकता है।

सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा समाज में एक रहकर एक भाव से सबको विकास करना है ।

सभापति भावना बोहरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बचपन में वह शर्मा थी, बाद बोहरा परिवार में शादी होने के कारण बोहरा हो गई ।

लेकिन ब्राह्मण परिवार में जन्म होने के कारण धर्म–कर्म से उनका बचपन का नाता रहा है।

उन्होंने कहा कि देश हितऔर समाजहित में हमेशा मिलकर कार्य करना समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है ।

अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी ज्योतिर्मयानंद ने कहा कि समाज का पहला उद्देश्य समाज के सर्वांगीण विकास करना है ।

परिस्थिति चाहे जो भी हो अपने धर्म कर्म और परंपरा को कभी प्यार ना करें ।

कार्यक्रम के अंत में ब्राह्मण समाज के सचिव टीआर तिवारी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से एक दिव्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हुआ ।

युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा की तारीफ करते हुए तिवारी ने कहा कि सभी युवा आपस में मिलकर समाज हित में अपना श्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

बी पी पाण्डेय एवं हरिप्रसाद शुक्ला तथा आशीष तिवारी ने वैदिक अनुष्ठान संपन्न कराया ।

प्रमोद शुक्ला ने शानदार तरीके से मंच का संचालन किया ।

इस कार्यक्रम के बाद सभी बटुकों की शिव–दुर्गा मंदिर तक धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई थी ।

इस कार्यक्रम में श्री ज्योतिर्मयानंद जी, संतोष पाण्डेय, ऋषि कुमार शर्मा,  भावना बोहरा, चंद्रिका प्रसाद चौबे, वेद नारायण तिवारी, टी.आर तिवारी, प्रमोद शुक्ला, मनीष तिवारी सुरेश शर्मा, सिद्धू तिवारी, संतोष शुक्ला बसंत शर्मा, नंद शर्मा, हरेकृष्ण शुक्ला, अशोक शर्मा टीपी दुबे, उमेश पाठक, राजेश पाण्डेय, भावेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डेय, श्रीकांत उपाध्याय, अभिषेक पाण्डेय, विपिन शर्मा, कमलेश दुबे, शिवम मिश्रा, सौरभ शर्मा, पंकज तिवारी, सहित महिला विप्र समाज के मधु तिवारी प्राची शुक्ला, अनिता तिवारी, स्वधा द्विवेदी, रूपाली तिवारी सहित बड़ी संख्या में बटुक एवं बटुकों के परिजन उपस्थित रहे ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!