कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

वनांचल बोक्करखार क्रिकेट टूर्नामेंट में जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी पहुँचे  ,गांव में प्रतिभाओं की कमी नही बस मौका मिलना चाहिए ,बिना असुविधा के मैच का आयोजन इस क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है – सुनील केशरवानी

नक्सल क्षेत्र बोक्करखार में एक सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम की जरूरत ,मुख्यमंत्री से जोगी कांग्रेस करेगी मांग - दिनेश झारिया 

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

 

 

 

चिल्फी (बोड़ला) – वनांचल बोक्करखार में क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है । जिसमे जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचकर आयोजक टीम ,खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि वनांचल क्षेत्र बोक्करखार

में क्रिकेट की दीवानगी देखती ही बनती है । इस क्षेत्र में असुविधा ही असुविधा है मूलभूत आवश्यकताओं के लिए जहोदहद करना पड़ता है । उसके बावजूद बिना असुविधा के ,बिना स्टेडियम के शानदार टूर्नामेंट कराना आयोजक टीम बधाई के पात्र है । आज का मैच बोक्करखार और आमापानी के युवाओं के बीच शानदार मैच देखने को मिला ,युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया । हमारे इस क्षेत्र के युवाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल जाए तो धोनी ,सचिन ,विराट जैसे जाबांज खिलाड़ी निकल जाएंगे । जोगी कांग्रेस चिल्फी रेंगाखार के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश झारिया ने कहा कि बोक्करखार क्षेत्र 20- 25 गांव से घिरा हुआ है जहां बैगाजनजाति और आदिवासी की बाहुल्यता है फिर भी इस क्षेत्र में एक भी स्टेडियम नही है । हमारे क्षेत्र के बच्चो में कूट कूट के प्रतिभा भरी हुई है बस सरकार इसे अनदेखा कर रही है ।आनेवाले दिनों में इस क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर जोगी कांग्रेस मुख्यमंत्री से सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम की मांग करेगी । इस बीच जोगी कांग्रेस के युवा शहर अध्यक्ष गजेंद्र कश्यप ,संजू ,अनिल निर्मलकर ने आयोजक टीम के सदस्य गोवर्धन मरकाम ,रमन मेरावी ,पवन धुर्वे ,सुखसिंह धुर्वे ,कुँवरसिंह मेश्राम ,गंगाराम, प्रसादी मेरावी ,कमल टेकाम एवं अन्य को इस आयोजन के लिए बधाई प्रेषित किया ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!