
0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
डोंगरगाव | ग्राम बीजेभाठा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजेभाठा में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ् मनाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मति गीता घासी साहू जी अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य श्रीमति जागृति यदु, महेश्वर साहू (भाजपा नेता),घासी राम साहू भाजपा नेता, डिकेश साहू ( भाजपा युवा मोर्चा नेता) ,श्रीमति मोनिका साहू, जनपद पंचायत सदस्य, श्रीमति कुमारी बाई साहू सरपंच, डा.शोभा श्रीवास्तव (प्राचार्य), भागवत साहू (अध्यक्ष शाला विकास समिति) , एन. डी. साहू, के. के. साहू, सुदाना साहू, हरिश शाहू, विश्राम साहू, डा.गोपी राम साहू, नानुक राम साहू, चुम्मन श्रीवास व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राए एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बाल दिवस के उपलक्ष्य में शाला प्रांगण में छात्र- छात्राओ द्वारा विभिन्न स्टाल लगाया गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू , जिला पंचायत सदस्य जागृति यदु, घासी राम साहू,महेश्वर साहू, डीकेश साहू ने स्टालो मे पहुंचकर बच्चे द्वारा बनाए गए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा एवं स्वादिष्ट व्यंजन बनाए हुए विद्यार्थियों की खूब तारीफ की।
शाला प्रांगण में बच्चों द्वारा छत्तिसगढ के सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य किए और सुआ नृत्य की शानदार प्रस्तुति का अतिथियों ने भरपूर आनंद लिया और बच्चो की खूब तारीफ की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गीता घासी साहू जी को संस्था के प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत सम्मान किया एवं अन्य उपस्थित अतिथियों को भी पुष्प गुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने सम्बोधित करते हुए कि हर बच्चे में कोई का कोई विशेष गुण रहता है जिसे शिक्षक और उनके माता पिता अपने बच्चों के स्वभाव गुण को परखकर उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा दे और कोशिश करें कि उनकी रूचि किस क्षेत्र में है ताकि वह आगे चलकर अच्छे इंसान बन सके। सुआ नृत्य की शानदार प्रस्तुति की खूब प्रसन्नता जाहिर की और बाल दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमति जागृति यदु ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चो की सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सुआ नृत्य की जमकर प्रशंसा व्यक्त की और बाल दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि छ्त्तीसगढ की विभिन्न परम्परा को सहेज कर जीवंत रखने की जरूरत है यही हमारी छतीसगढ़ की पहचान भी है। डीकेश साहू ने सम्बोधित करते हुए सभी को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा