गौ सेवा से भाजपा को पीड़ा –विपिन यादव

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
छुरिया:- जनपद सदस्य एवं संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण विपिन यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा जिस तरह से गौठान का निरीक्षण करते घूम रहे हैं। अगर भाजपा नेताओं को व उनके लोगों को हकीकत जानना चाहते हैं। तो सुबह गौठान पहुंचे तब आपको गौमाता मिलेंगे भाजपा नेता दोपहर को जाते हैं। तो चरवाहा गौमाता को चराने चला जाता है।तो कहां से गौमाता गौठान मे मिलेंगे ।श्री यादव ने कहा कि गौठान का निरीक्षण करने वाले भाजपा नेता रतनजोत का भी निरीक्षण कर लेते शायद अब तो उस रतनजोत से डीजल निकलना चालू हो गया होगा। यादव ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है, कांग्रेस का ये तर्क काबिले गौर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस योजना की तारीफ की और जिसे केंद्र सरकार ने सहारा उसी योजना पर सवाल उठा रहे हैं भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है हमारी गौ सेवा से भाजपा को पीड़ा हो रही है जब विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है तब गौठानो का निरीक्षण कर रहे हैं उससे पहले यह भाजपा नेता कहां थे?
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा