अघोषित घण्टो बिजली बंद की समस्या दूर कराने जोगी कांग्रेस ने घेरा डिवीसन कार्यालय ,किसानों को स्थायी बिजली कनेक्शन, मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपये की बंदरबाट की जांच की मांग
डोमसरा में 132kv सब स्टेशन लेकिन डोमसरा ग्रामवासीयो को बिजली की सबसे ज्यादा समस्या , मानसून सत्र से पहले बिजली विभाग करे दुरुस्त व्यवस्था -रवि चंद्रवंशी

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया- बिजली की समस्या लगातार अपने कंज्यूमरो को रुलाने लगी है,भीषण गर्मी के महीने के कभी भी बिलजी बन्द होना, घण्टो तक वापस न आना जनता की परेशानियों को बढ़ा रहा है इन्ही सारी समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस द्वारा डोमसरा (पंडरिया) स्थित डिवीसन कार्यालय का घेराव कर विद्युत विभाग के चैयरमैन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है
जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया की बिजली विभाग अपने कंज्यूमर (ग्राहकों) से पैसा तो पूरा लेती है पर बिजली सुविधा के नाम पर फिस्सडी साबित हो रही है इतने बड़े पंडरिया डिवीसन में जहाँ 4से 5 जे ई होने चाहिए वहाँ 1 जे ई से काम ले रहे है, विद्युत व्यवस्था सुधार करने के लिए सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी होने चाहिए पर इनके पास गिनती ले मात्र 10 कर्मचारी होंगे, बिजली विभाग द्वारा साल डर साल मानसून के पहले मेंटनेंस के नाम पर करोड़ो रूपये जारी होता है परन्तु उसको उच्च अधिकारियों के द्वारा पेपर में काम दिखाकर गटक लिया जा रहा है।
चंद्रवंशी ने आगे कहा कि डोमसरा गांव जहाँ 132 KV सब स्टेशन है वही के ग्रामीण बिजली समस्या से सबसे ज्यादा पीड़ित है, कुम्हि फिटर के अंतर्गत आने वाले गावो में रात रात भर बिजली बंद रहता है,परसवारा गाँव के नाम से पंडरिया से बिजली फिटर है पर परसवारा गांव को बिलजी कुम्हि से दे रहे है वनांचल छेत्रो में तो बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुका है, किसानों को मोटर पम्प के नाम पर 2 साल 3 साल से घुमाया जा रहा है।
चंद्रवंशी ने आगे बताया कि उपरोक्त सारी समस्याओं के समाधान के लिए आज हमारे द्वारा बिजली विभाग के चैयरमैन के नाम ज्ञापन सौंपा गया है यदि 15 दिनों में हमारी मांगे पूरी नही हुई, व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो अगली बार रायपुर स्थित चेयरमैन कार्यालय का घेराव कर जोगी कांग्रेस अपने क्षेत्र की जनता को उसका अधिकार दिलाकर रहेगी
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आज ज्ञापन देते हुए प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी अस्वनी यदु जलेस्वर खूंटे, मिलाउ, डिगेस्वर पटेल, अनिल पटेल,सुरेश, अनिल,ललित, राहुल विक्की,रामजी, पुनीत, सुरेश, प्रमोद, गौकरण, रामफल ,विक्की सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।