मनरेगा कार्य कर रहे 12 मजदूरों पर मधुमक्खियों ने किया हमला. 4 की हालत गंभीर. अस्पताल में भर्ती

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा- जिले बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत वनांचल ग्राम कौहापानी में मनरेगा कार्य करने गए मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले से एक बच्चे समेत 12 महिला- पुरुष घायल हो गए जिसमें 04 व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद सभी घायलों को संजीवनी 108 एम्बुलेंस की मदद से बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा ग्राम पंचायत कुकरा पानी कौहापानी समेत आसपास के दर्जनों मजदूर शुक्रवार सुबह 08 बजे की है. मनरेगा में कार्य करने पहुंचे हुए थे काम करने के दौरान पास के पेड़ से मधुमक्खियों का झुंड़ उड़ गया और काम कर रहे लोगों पर हमला कर दिया मधुमक्खी को काटता देख सभी मजदूर भागने लगे जिसस कुछ मजदूर गिर के भी जख्मी हो गए. घटना के बाद सभी घायल जमीन पर तड़पने लगे रोजगार सहायक ने तत्काल 108 को सूचना दिया और एम्बुलेंस में लेजाकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।