कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पोंड़ी चौकी से लगे गार्डन मे दो बदमाशों ने किया युवक पर ब्लेड से जानलेवा हमला. युवक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा- जिले पोंडी चौकी क्षेत्र में इन दिनों अपराध बे लगाम हो चुके है. क्षेत्र में जुआ.सट्टा.अवैध शराब. गांजा खुलेआम बिक रहा है‌. जिसे रोक पाने में पोंड़ी चौकी पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिसके चलते क्षेत्र से लगातार चोरी. लुट. हत्या. बलात्कार चाकूबाजी. ब्लेंड से हमला जैसी घटना सामने आ रही है. ताजा मामला बीती रात का है. जहां पोंडी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर गार्डन में दो बदमाशों ने खाना खाकर गार्डन टहलने गए युवक पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे युवक के गला. हाथ. और पीट में गंभीर चोट आई है. घटना के वक्त युवक ने बचाओं -बचाओं चिल्लाता रहा लेकिन बगल में पुलिस चौकी होने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली जब बदमाश वहां से भाग निकले तब घायल युवक ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और परिजन मौके पर पहुंचे फिर घायल युवक को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा उसका इलाज जारी है‌।

बताया जा रहा की घायल युवक नाम आशू चौहान है. बस स्टैंड के पास ही रहता है. बीती रात खाना खाने के बाद लगभग 11 बजे गार्डन में वॉक करने आया हुआ था. इसी दौरान पुलिस चौकी के बाजू गार्डन में नशा कर रहे दो युवक उससे उलझ गए. युवक ने जब उनका विरोध किया तो बदमाशों ने जेब में रखे ब्लेड निकाल कर युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया युवक बचाओं – बचाओं चिल्लाता रहा पर किसी नहीं उसकी आवाज ना सुनी और बदमाश घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकले।

परिजन शुक्रवार सुबह लिखित शिकायत लेकर पोंड़ी पुलिस चौकी पहुंचे हैं. लेकिन 12 बजे तक पीड़ितों का एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।

पुलिस बयान

पोंड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी नवरत्न कश्यप से इस घटना के संबंध में जानकारी लेने पर प्रभारी ने घटना की आधी अधुरी जानकारी दी और मामले में एफआईआर से पहले कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है प्रभारी अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!