कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नपाध्यक्ष ने वार्ड की गलियों में घुम-घुमकर सुने लोगों की समस्या

नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर कहा-समस्या का होगा निराकरण

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज वार्ड क्रं. 23 व 24 में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे। शिविर में घंटो तक बैठकर लोगों की समस्याओं से रूबरू होते रहे। इस दौरान वार्डवासियों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए वार्ड में चलकर देखने हेतु नपाध्यक्ष से निवेदन किया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने तत्काल उपस्थित जनप्रतिनिधि व नगर पालिका टीम के साथ वार्डो में स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होनें वार्ड क्रं. 24 कालिका नगर, काली तालाब के पीछे निवास कर रहे यादव परिवारों की समस्याओं को गंभीरता से सुने तथा उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने निर्देशित किया।

यादव परिवारों को मिलेगा आवासीय पट्टा

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने वार्ड की गलियों में घुम घुमकर वार्ड की छोटी-छोटी समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होनें यादव परिवारों से मुलाकात कर उनकी मांगो का निराकरण करते हुए उपस्थित राजस्व निरीक्षक को इन सभी परिवारों का पात्रतानुसार पुराना जारी पट्टे को निरस्त करते हुए 3 दिवस के भीतर नया पट्टा प्रदान किये जाने डिमांड पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। डिमांड राशि जमा उपरांत तत्काल आवासीय पट्टा प्रदान किया जाना है उन्होनें वार्डवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि आवासीय पट्टा सभी का अधिकार है कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भाई के निर्देशन में वार्ड में शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा शिविर के माध्यम से आप सभी की समस्याओं का निराकरण भी कर लिया जायेगा। सीसी रोड़, नाली निर्माण व अन्य कार्यो को भी शीघ्र कराये जाने का आश्वासन दिया।

सीसी रोड़ निर्माण हेतु स्थल चिन्हांकित किये जाने निर्देश

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने काली तालाब के पीछे दर्री पारा से होते हुए रायपुर मार्ग की ओर जाने वाले मार्ग पर सीसी रोड़ निर्माण किये जाने का मांग वार्डवासियों द्वारा किया गया। नपाध्यक्ष वार्डवासियों के साथ उस जगह का भी निरीक्षण करने अपने टीम के साथ गये। वार्डवासियों ने बताया कि घर पहुंच मार्ग पर अवैध कब्जे के कारण आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा अवैध कब्जा भी कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसे हटाया जाकर उस जगह सीसी रोड़ व नाली निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है नगर पालिका की नाली के उपर हो रहे कब्जे को लेकर नाराजगी जताई तथा अवैध कब्जे को तत्काल हटाते हुए उक्त स्थल पर सीसी रोड़, नाली निर्माण किये जाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने निर्देशित किया।

वार्ड क्रं. 01 से 24 तक शिविर पूरा

नगर पािलका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भाई के निर्देशन में वार्डो के लोगों से रूबरू होने व उनकी समस्याओं को नजदीक से जानने व उसका निराकरण किये जाने हेतु पूरे 27 वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है 03 मई 2023 से शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो 31 मई 2023 तक लगेगा। अब तक वार्ड क्रं 01 से लेकर वार्ड क्रं. 24 तक तक शिविर का आयोजन किया जा चुका है अंतिम जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 30 एवं 31 मई को ठाकुर देव चौक में किया जायेगा। जहां वार्ड क्रं. 25, 26, 27 के निवासियों की समस्याओं को सुना जाना है। शिविर से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए निराकरण भी किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि शिविर समाप्ति के पश्चात् सभी विभाग प्रमुखो को प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी की जावेगी।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ सभापति सुनील साहू, पार्षद मोहित माहेश्वरी, प्रमोद कुमार शर्मा, एल्डरमेन जाकीर चौहान, दलजीत पाहुजा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिक संख्या में वार्डवासीगण उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!