कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना से गौपालकों और चरवाहों के जीवन में आई खुशहाली 

गोधन न्याय योजना से गोबर हुआ अनमोल, मिल रहा गोबर का मोल 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

कवर्धा, 27 मई 2023। शासन की गोधन न्याय योजना से अब गौपालकों और चरवाहों के जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि गोबर को पैसा में खरीदा जाएगा और इसकों बेचने से आमदनी होगी। लेकिन छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना से जिदंगी बदल गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जब से 02 रूपए प्रति किलों में गोबर की खरीदी प्रारंभ की तब से गोबर का मोल मिलने लगा है। अब यह आय का जरिया बन गया है। जिससे गौपालक और चरवाहा आमदनी पाकर अपने जरूरतों को पूरा कर रहें है।

कवर्धा विकासखंड के ग्राम बिरकोना निवासी गायत्री यादव बताती है कि गोधन न्याय योजना के तहत अब तक 40 हजार रूपए का गोबर विक्रय कर चुकी है। उन्होंने बताया कि शासन की गोधन न्याय योजना में गोबर बेचने से अतिरिक्त आय मिल रही है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि गोबर का मोल मिलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना के तहत गोबर खरीदकर गोबर के महत्व को और अधिक बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि गोबर बेंचकर प्राप्त आमदनी से अपने परिवार के सदस्य के विवाह के लिए जरूरी समान खरीदी है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि शासन की इस योजना से गाय के महत्व को बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि वे गोबर को 02 रूपए प्रतिकिलों के मूल्य से गौठान में विक्रय करते है। इसके बाद समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट बनाकर विक्रय किया जाता है।

ग्राम बिरकोना के चरवाहा रामजी यादव ने बताया कि वे सुबह और शाम गाय चराने गौठन में आते है। उन्होंने कहा कि जब से गोधन न्याय योजना की शुरूआत हुई है, तब से दोहरा लाभ मिलने लगा है। एक ओर चराई का मेहताना मिल रहा है, दूसरी ओर गोबर बेंचकर अच्छी-खासी आमदनी भी प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि गोबर बेंचकर 18 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!