NSUI ने की नगर की सभी शराब दुकानों को बंद करने एवं महिला सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की मांग

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष विवेक जायसवाल के नेतृत्व मे NSUI ने कलेक्टर कवर्धा को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक खप्पर भ्रमण परंपरा के दिन नगर की सभी शराब दुकानों को पूर्णतः बंद रखा जाए।
उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर नगर एवं आसपास के हजारों श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। किन्तु इस दौरान बाहरी क्षेत्रों से असामाजिक तत्व आकर शराब सेवन करने के बाद माहौल बिगाड़ते हैं, जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। यह स्थिति न केवल धार्मिक आयोजन की गरिमा को ठेस पहुँचाती है बल्कि नगर का शांति-सौहार्द्र भी प्रभावित होता है।
इसलिए संगठन की ओर से निम्न मांगें की गईं है
1. खप्पर भ्रमण की परंपरा वाले दिन नगर की सभी शराब दुकानों को पूर्णतः बंद रखा जाए।
2. भ्रमण मार्ग पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाए।
3. असामाजिक तत्वों पर कठोर निगरानी एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।
NSUI ने विश्वास जताया है कि प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए जाने से यह पावन परंपरा शांति, सुरक्षा एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हो सकेगी उक्त :- ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई के पूर्व जिला संयोजक बृजेश चंद्रवंशी व विधानसभा उपाध्यक्ष अमन बर्वे, गौरांश पाल , व विधानसभा महासचिव सतीश झरिया, केवल निर्मलकर , रुपेश श्रीवास , दीपक बंजारे और एनएसयूआई अन्य साथी भी उपस्थित थे