सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित चक्काजाम आंदोलन के दौरान रोड में गन्ना परिवहन के लिए खड़े ट्रेक्टरों में लगाया गया रेडियम रिफ्लेक्टर व लाल झंडे
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
दिनांक 15.11.2022 को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा चक्काजाम आंदोलन का आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन के दौरान कवर्धा शहर के बाहरी क्षेत्र नेशनल हाईवे में 30-40 की संख्या में गन्ना से भरे ट्रेक्टर खड़े हुए थे तथा उक्त ट्रेक्टरों में सुरक्षित परिवहन के लिए रेडियम रिफ्लेक्टर व लाल झंडे का अभाव पाये जाने से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मंशानुरूप जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में कमी लाये जाने के उद्देश्य एवं गन्ने के परिवहन के दौरान होने वाले दुर्घटनाओं से बचाव के लिए गन्ना परिवहन पर लगे वाहन चालक/किसानों को आवश्यक जानकारी देते हुए यातयात पुलिस कबीरधाम द्वारा गन्ना परिवहन करने वाले वाहन के दाहिने, बायें सामने तथा पीछे के किनारों में लाल रंग का झंडा, लाल कपड़ा, रेडियम रिफ्लेक्टर लगाया गया तथा किसानों को हिदायत दिया गया कि वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक गन्ना ना भरे तथा वाहन चालक को नशे की हालात में वाहन ना चलाये जाने तथा नियमित गति से वाहन चलाये जाने निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक इजराइल खान एवं प्रधान आरक्षक वैभव कलचुरी तथा यातायात स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।