कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

डाॅ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को समस्त कार्यालीन स्टाफ एवं थाना चौकी प्रभारियों द्वारा नवीन पदस्थापना पर जिले से भावभिनी विदाई दी गई

नये पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव का पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत

Editor In Chief 

 डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेंद सिंह का जिला कबीरधाम से जिला बलरामपुर में स्थान्तरण हो जाने पर दिनांक-27.05.2023 को रात्रि 8:30 बजे पुलिस लाइन स्थित फोर्स एकेडमी परिसर में पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारी व कार्यालयीन स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया था, साथ ही नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव का जिले में पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

विदाई समारोह में वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा  संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक, उप. पुलिस अधीक्षक  मोनिका सिंह परिहार एवं जिले के सभी थाना प्रभारी एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेद सिंह को भावभीनी विदाई देकर नवागंतुक पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव का स्वागत अभिनंदन किया।

डाॅ. सिंह कबीरधाम जिले में वर्ष 17.07.2017 से 28.03.2020 तक जिले में पदस्थ रहचुके थे। तथा इनके बेहतर कार्यशैली को देखते हुए दूसरी बार कबीरधाम जिले में पदस्थापना हुई जो 05.12.2021.से 27.05.2023 तक कबीरधाम जिले में अपनी बेहतर सेवाएं देकर कबीरधाम जिले में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेंद सिंह का कबीरधाम जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारियों में बड़े सम्मान की भावना रही साथ ही इनके सरल स्वभाव से आम नागरिकों में भी इनके प्रति आदर की भावना थी, जिससे पुलिस-जनता के बीच में सामंजस्य एवं विष्वास स्थापित करने में इनका महत्वपूर्ण भुमिका रहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह के द्वारा किये गये कार्याे की सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने जमकर सराहना किये। जिला कबीरधाम में विगत वर्षो से कानून व्यवस्था ड्यूटी में बहुत ही शांन्तिपूर्वक ड्यिूटी सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिये हैं। वहीं कई गंभीर अपराधों को सुलझाने में सफलता अर्जित किये हैं। सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित कराया गया तथा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कबीरधाम जिले का नाम भी दर्ज कराया गया है। सुदूर वनांचल क्षेत्र में आदिवासी परिवारों की इलाज के साथ दैनिक उपयोग के सामान वितरण किया गया, जिससे लोंगों को पुलिस से जुड़ने का मौका मिला एवं जनता पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित करने में सफलता मिली। नक्सल अभियान के खिलाफ लगातार विभिन्न योजनाए एवं सर्चिंग अभियान भी चलाये गये, जिसमें सफलता भी मिली। पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के हितो को ध्यान में रखते हुये, अपने कार्यकाल में पुलिस बैंक की स्थापना भी की गई एवं अपने कार्यकाल में ही पुलिस बैंक कम ब्याज दर पर इच्छुक कर्मचारियों को लोन वितरण करने का आदेष भी जारी किया गया तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल का निर्माण एवं शिक्षक की व्यवस्था भी कराई गई, ताकि वनाचंल क्षेत्र के गरीब बच्चे शिक्षा प्राप्त करें, पढ़ाई छोड़ चुके ग्रामीण वनांचल क्षेत्र के युवक-युवतियों को पुनः शिक्षा की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से ओपन परीक्षा फार्म भरवा कर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया गया। जिसके फलस्वरूप अनेकों युवक-युवती जो पूर्व में अपनी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गए थे वह पुनः शिक्षा प्राप्ति की ओर आगे बढ़कर अपने भविष्य का नव निर्माण कर रहे हैं। नक्सल समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिये अनेक बेंस कैंप, थाना/पुलिस सहायता केन्द्र का निर्माण कराया गया। जिले के बेरोजगार युवाओें के लिये निशुल्क फोर्स एकेडमिक कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया गया जिसका लाभ आज जिले के अनेक युवाओं ने लिया है तथा अधिक संख्या में रोजगार प्राप्त किये है। शहर में निवासरत नन्हे बालको को अनुशासन सिखा कर असामाजिक तत्वों से दूर रहने हेतु फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग का शुभारंभ किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों को नशा मुक्ति, खेल के प्रति जागरूक कर, अनुशासित, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना तथा माता-पिता के नाम रोशन करने आवश्यक समझाइश दी जाती रही है। श्री सिंह के द्वारा कबीरधाम पुलिस की छवि बेहतर बनाने एवं सुविधा विहीन आम जन, युवक-युवती एवं नन्हे बालक, व खिलाड़ियों का हर संभव मदद कर उनकी मंजिल तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया गया है। जिसकी सराहना विदाई समारोह में उपस्थित जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने उद्बोधन में किया गया। तथा नवीन पदस्थापना के लिए पुलिस अधीक्षक को बधाई दिये साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभिनी विदाई दी गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में पुलिस टीम द्वारा जितने भी सराहनीय कार्य हुए हैं, उन सब का श्रेय पूरे कबीरधाम पुलिस एवं जिले वासियों को दिया गया। तथा जो कमी व त्रुटि जाने अनजाने में रह गई हो उसका जिम्मेदार खुद को बताते हुए कबीरधाम जिले वासियों द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया, उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आने वाले समय में भी कबीरधाम पुलिस को हर संभव सहयोग करने अपील किया गया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!