कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
IPS डॉ अभिषेक पल्लव पहुंचे जिला ” प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम” में ,जिला प्रेस क्लब में एसपी अभिषेक पल्लव का हुआ भव्य स्वागत
SP पल्लव ने लोगो से किए अपील कभी भी कोई भी समस्या होने पर मेरा मोबाइल नं. में करे मेसेज या कॉल होगी तुरंत कार्यवाही
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
दिनांक : 30 मई 2023, मंगलवार जिला प्रेस क्लब कार्यालय कवर्धा में श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा मिलिए प्रेस से कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमे कबीरधाम के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव का बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया गया।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा की लोगो से किए गए अपील पर कभी भी कोई भी समस्या होने पर मेरा मोबाइल नंबर पर में मुझे whatsapp मैसेज करे या कॉल करे तुरंत कार्यवाही।
और साथ ही पत्रकारों के साथ रूबरू हुवे डॉ अभिषेक पल्लव जिसमे पूरे जिले से आए पत्रकारो ने उन्हे अपना अपना परिचय दिया और उनके साथ रूबरू होकर बात किये।
जिला प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के आत्मीय स्वागत से खुश होकर उन्होंने सभी मीडिया के साथियो धन्यवाद किया !