डोगरगढ़ मे मेरा बुथ मेरी जिम्मेदारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
काग्रेस एक पार्टी ही नहीं हम सब का परिवार भी है ;-नवाज खान

छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- प्रदेश काग्रेस कमेटी के निर्देश पर सारे प्रदेश मे मेरा बुथ मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम कर जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास है।आज इसी क्रम मे डोगरगढ़ विधायक द्वारा खालशा स्कूल के भवन पर समस्त बूथ प्रभारीयो का मिटींग का आयोजन रखा गया कार्यक्रम के शुरुवात मे विधायक भूनेश्वर बधेल , सरकारी बैक अध्यक्ष नवाज खान जिला काग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठरी व अतिथियों ने महात्मा गाधी व भिमराव आम्बेडकर के फोटो पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम शुभारंभ किया बूथ प्रभारीयो को संबोधित करते हुए बैक अध्यक्ष नवाज खान ने कार्यकर्ताओं को कहा काग्रेंस सिर्फ़ पार्टी ही नहीं जक परिवार भी है आगे उन्हें कार्यकर्ताओं को सकल्प लेना है हम सबको हर घर मे तिरंगा और हर गले मे काग्रेंस पार्टी का गमछा लगाकर सामने विपक्ष का मुकाबला कर प्रदेश मे दोबारा भूपेश बघेल का भारी बहुमत से सरकार बनना है इस कार्यक्रम मे विधायक के पिता व काग्रेंस के वरिष्ठ नेता शोभाराम बघेल ,नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, जिला महामंत्री पंकज बान्धव,काग्रेंस नेता मोती साहू ,महामंत्री चुम्मन साहू, ब्लाक काग्रेस कमेटी सचिव अमीत अग्रवाल,काग्रेंस नेता इदंरपाल राजा,मौजूद रहे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा