कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

थाना सहसपुर लोहारा, डीएसपी अजाक कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम का पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने किया वार्षिक निरीक्षण

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

दिनांक – 10 अप्रैल 2025 को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत थाना सहसपुर लोहारा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था का गहन अवलोकन कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

थाना सहसपुर लोहारा में निरीक्षण

थाना लोहारा पहुँचने पर IG महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात वे समस्त पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं को सुना और आवश्यक निराकरण सुनिश्चित किया। उन्होंने थाना में संधारित समस्त महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जांच की, मालखाना, शस्त्रागार, पुरुष/महिला बंदीगृह, बैरक, विवेचक कक्ष, CCTNS कक्ष एवं प्रभारी कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की। IG महोदय ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विवेचकों को शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्ता युक्त विवेचना के लिए प्रोत्साहित किया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम

निरीक्षण के उपरांत थाना परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा के सहयोग से पुलिस स्टाफ के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसके बाद थाना परिसर में पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं  पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी लोहारा  प्रतीक चतुर्वेदी की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जो पर्यावरण संरक्षण व हरित थाना परिसर की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।

नवस्थापित पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ

IG महोदय द्वारा सहसपुर लोहारा स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड पर “पुलिस सहायता केंद्र” का लोकार्पण किया गया। यह केंद्र आमजन की त्वरित पुलिस सहायता हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष हेमंत साहू, जनपद उपाध्यक्ष अशोक पटेल, वार्ड पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन महेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

कवर्धा निरीक्षण एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा

थाना लोहारा के निरीक्षण के पश्चात IG महोदय ने जिला मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक अजाक कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं जैसे अपराध शाखा, अनुसंधान शाखा, नियंत्रण कक्ष, हेल्पडेस्क, रिकॉर्ड शाखा आदि की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।  IG महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान जिले की पुलिस व्यवस्था को जनसहभागिता, पारदर्शिता और तत्परता की दिशा में अग्रसर बताते हुए सराहना की गई।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!