02 आरोपियों को अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय करते रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार ,64 पौवा देशी प्लेन शराब (11520 एम.एल.) कीमती 5120/ रुपये, (2) 01 एक नग मोटरसाइकिल सी.जी.-09 जे.एम.-9533 कीमती-20000/ रुपये व आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 240/ रुपये कुल जुमला कीमती 25,360/रु. पुलिस ने किया जप्त
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक-133/2023 धारा 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट तथा अपराध क्रमांक-134/2023 धारा-34 (2) 59 क आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा लगातार जिले के थाना एवं चौकी का निरीक्षण कर थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया है, कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर जिले को पूर्णता अपराध मुक्त, नशा मुक्त बनावें। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कुण्डा निरीक्षक राजेन्द्र सिंह राजपुत के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी दामापुर सहा. उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल द्वारा आज दिनांक- 03.06.23 को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु हमराह स्टाफ के टाउन/देहात रवाना हुए थे। दौरान भ्रमण क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दुल्लीपार के पास रोड में आरोपी दिनेश पिता घनाराम चौहान उम्र 35 साल सा. अतरियाखुर्द चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम जो अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से देशी प्लेन शराब का मोटरसाइकिल पर परिवहन कर रहा है। उक्त सूचना पर बिना विलंब किए तत्काल पुलिस टीम के साथ रवाना होकर मुखबीर के बताए अनुसार आने-जाने वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दिनेश पिता घनाराम चौहान उम्र 35 साल सा. अतरियाखुर्द चौकी दामापुर के कब्जे से 44 पौवा देशी प्लेन शराब (7920 एम.एल.) कीमती 3520/रु. एवं 01 एक नग मो.सा.सी.जी. 09 जे.एम. 9533 कीमती 20000/रु. जुमला कीमती 23,520/रु. को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर अप.क्र.134/23 धारा 34 (2) 59 क आब एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
इसी प्रकार पुलिस टीम के द्वारा दूसरे प्रकरण में कार्यवाही करते हुए आरोपी कोमल पिता भोलाराम टंडन उम्र 24 वर्ष साकिन जल्ली थाना फास्टरपुर जिला मुगेली को अवैद्य धन लाभ अर्जित करने की नियत से देशी प्लेन शराब का बिकी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन मदिरा किमती 1600/ रुपये एवं बिक्री रकम 240रु. जप्त कर अप. क. 133/23 धारा 34(1) (ख) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी दामापुर, स.उ.नि. रघुवंश पाटिल, प्र.आर. 165 बलदाऊ चंद्रवंशी, प्र.आर. 355 रघुनंदन चंद्रवंशी, आर. शिवा भार्गव, आर. सेवक राम, आर. नंदलाल राठौर, आर. तुरेन्द्र साहू सैनिक 75 खगेश्वर साहु का सराहनीय योगदान रहा है।