कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नगर पालिका उपाध्यक्ष को व्यक्तिगत लाभ पहुचाने बुलाया गया विशेष सम्मेलन :- उमंग पांडे नेता प्रतिपक्ष 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

नगर पालिका परिषद के द्वारा आज 5 जून को परिषद की विशेष बैठक बुलाई गई थी, जिसमे नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे एवं भाजपा के संमस्त पार्षदों ने नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया

सम्मेलन मे 19 बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमे विपक्ष ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने सर्वप्रथम नगर पालिका के कर्मचारियों को 3-3 महीने से तंख्वा नही दिए जाने की बात कही और कहा की जब पालिका कर वसूली के नाम पर गरीब तबके के लोगो को लगातार नोटिस भेज रही है और कर वसूला जा रहा है तो पालिका के कर्मचारियों को तनखा क्यों नही दिया जा रहा है,

वही जब परिषद के सम्मेलन मे नगर पालिका के उपाध्यक्ष जमील खान के भाई जलील खान को शीट क्र 11 डी भूखंड क्रमांक 74 कुल क्षेत्र फल 546.00 व मी मे 53.00 व मी जमीन व्यवस्थापन के नाम पर जमीन दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया तो पालिका सरकार पर विपक्षी नेता उमंग पांडेय ने जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया । वहीं उमंग पांडेय ने नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर यह भी सीधे आरोप लगाया है कि नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान के भाई को सीधे लाखों का लाभ दिलाने के लिए जमीन आबंटन किया जा रहा है जबकि पूर्व में उसी जमीन के लिए अन्य जरूरत मंद ने नगर पालिका से मांग किया है , जिसे पालिका ने एक सिरे से खारिज कर दिया था वहीं उपाध्यक्ष के भाई द्वारा पूर्व भी इसी जमीन की मांग किया गया था जोकि नजूल विभाग ने निरस्त कर दिया था बाबजूद पुनः लाखो की जमीन उपाध्यक्ष के भाई जलील खान को देने के लिए विशेष बैठक में पक्ष ने प्रस्ताव रखा जोकि सीधा सीधा गलत और मिली भगत से जमीन का खेल खेला जाना प्रतीत हो रहा है

पार्षद रिन्केश वैष्णव ने भूमि आबंटन पर कहा की यदि नियम के तहत आबंटन किया जा रहा है तो क्या सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता का आवेदन आया था, बाकी आम जनता के आवेदनों पर भी विचार क्यों नही किया जा रहा।

पार्षद प्रमोद शर्मा ने कहा की नगर पालिका का काम सर्व जनता के हित मे काम करना होता है लेकिन कवर्धा नगर पालिका व्यक्तिविशेष के हित के लिए अचल संपति अंतरन नियम के विरुद्ध कार्य कर रही है जो सर्वधा अनुचित है।

परिषद के सम्मेलन के बाद भाजपा पार्षदों ने कबीरधाम जिलाधीश को आवेदन दिया की मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा बैठक मे एजेंडा /संकल्पों पर हमारी आपत्ति दर्ज नहीं किया जाता है ।

उक्त बैठक मे नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे सहित पार्षद रिन्केश वैष्णव और प्रमोद शर्मा, मानहरन कौशिक, मनीषा साहू ने भी विभिन्न विषयों पर आपत्ति दर्ज कराई।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!