शासकीय प्राथमिक शाला मानिकपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल आयोजन हेतु बच्चों के द्वारा शानदार गतिविधि सामुदायिक सहभागिता से किया जा रहा है..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
शासकीय प्राथमिक शाला मानिकपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल आयोजन हेतु शिक्षण सप्ताह का आयोजन 22.7.2024 से प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों पर कार्य करते हुए बच्चों के द्वारा शानदार गतिविधि सामुदायिक सहभागिता से किया जा रहा है। प्रथम दिवस टी ,एल,एम के माध्यम से बच्चों ने गणित एवं हिंदी पर अपना-अपना प्रस्तुति दिया।
दूसरे दिन FLN के माध्यम से बच्चों ने अभ्यास कार्य किया तीसरे दिन खेल दिवस के माध्यम से बच्चों के द्वारा गिनती सिखाना बिल्लस खेल के माध्यम से गिन तारा के माध्यम से कांच कंचे के माध्यम से अंक ज्ञान एवं लूडो पासा , एवम् कैरम खेल के माध्यम से बच्चों ने गतिविधि कराया। और शिक्षण सप्ताह के कार्य को संपन्न किया चौथे दिन 25-7 2024 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से सुआ ,कर्मा, ददरिया एवं देशभक्ति गीतों पर तथा शिक्षा ज्ञान की गीत पर अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति दी इस प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य पर पूरा करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला मानिकपुर के बच्चों के द्वारा यह गतिविधि सामुदायिक सहभागिता से ,ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न हो रहा है शाला के प्रभारी प्रधान पाठक सुरेश वर्मा ने समस्त ग्राम वासी एवं सभी बच्चों को सहयोग हेतु साधुवाद दिया है। इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा के साथ l भानु सेन भीष्म सेन, सुरेश सेन, नरेश सेन, एवं जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष सुंदर यादव जी ,उपाध्यक्ष सतमोहन पूर्ण एवं सभी समिति के सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।