नामदेव समाज के प्रमुख पदाधिकारी के द्वारा सामाजिक भवन निर्माण बाबत, नपा अध्यक्ष ऋषि शर्मा से की मुलाकात

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, कबीरधाम
कबीरधाम नामदेव समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी के टीम। आज सामाजिक भवन निर्माण कार्य के विषय में जानकारी हेतु , जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव जी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा से मिले। शर्मा ने बताया कि माननीय अकबर भाई, मंत्री महोदय ने आप लोगो के मांग पर 10 लाख की स्वीकृति कर भेज दिए है। उक्त राशि नगर पालिका को प्राप्त हो गई हैं।
जिस पर नामदेव समाज के भवन निर्माण की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी ।
वर्षो पुरानी सामाजिक भवन की मांग थी जो अब पूरी होने जा रहा है जिससे पुरे समाज में हर्ष व्याप्त है।समाज के पदाधिकारीयो द्वारा माननीय अकबर भाई को , तथा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा जी को , नामदेव समाज के पूरे पदाधिकारी गण अशोक नामदेव , विजय नामदेव, हेमन्त नामदेव, राजू, दीप्ति टेलर, चंद्रा टेलर, चंद्रकुमार नामदेव तथा कैलाश नामदेव, सचिव नामदेव समाज कवर्धा ने समस्त नामदेव समाज कबीरधाम के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।