कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नवनिर्मित कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास भवन का लोकार्पण करेंगे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

चंद्रनाहुँ कुर्मी समाज कवर्धा राज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन गांधी मैदान कवर्धा में आमसभा एवं चार करोड़ के लागत से निर्मित कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास भवन का लोकार्पण 9 जून दिन शुक्रवार को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा जिसमें कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष माननीय शिवकुमार चन्द्रवंशी करेंगे। साथ ही गांधी मैदान में लोकगायिका अल्का चंद्राकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रस्तुति देंगे एवं सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक सामाजिक अधिवेशन भी होगा। 9 जून को शाम 4 बजे से 6 बजे तक कुर्मी छात्रावास भवन में सामाजिक चर्चा एवं प्राप्त आवेदन का निराकरण भी किया जाएगा। 9 जून के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक छग एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लाल जी चन्द्रवंशी सरंक्षक कुर्मी समाज एवं पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष, श्री विनोद चंद्राकार जी संसदीय सचिव एवं केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रनाहुँ कुर्मी क्षत्रिय समाज,  ममता चंद्राकार विधायक पंडरिया विधानसभा, लालबहादुर चन्द्रवंशी जी अध्यक्ष चंद्रनाहुँ कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज, सतीश चन्द्रवंशी जी केंद्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रनाहुँ कुर्मी क्षत्रिय समाज, महेश चन्द्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छग शासन,  मीना नीलू चन्द्रवंशी सदस्य जिला पंचायत कबीरधाम, तुकाराम चन्द्रवंशी सदस्य जिला पंचायत कबीरधाम के आतिथ्य में संपन्न होगा।साथ ही आमंत्रित सामाजिक बंधुओ के.लिए भोजन की.व्यवस्था पुराना मंदिर प्रागंण मे किया गया है।

वहीं कार्यक्रम के समापन अवसर पर 10 जून को गांधी मैदान कवर्धा में आयोजित अधिवेशन के मुख्य अतिथि डाँ रमन सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,.अति विशिष्ट अतिथि अरूण साव जी.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सासंद बिलासपुर लोकसभा,अध्यक्षता लालबहादुर चंद्रवंशी अध्यक्ष चंद्रनाहुँ कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज के अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर नारायण चंदेल जी नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़, विजय बघेल जी सांसद दुर्ग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज धरमलाल कौशिक जी पूर्व नेताप्रतिपक्ष एवं विधायक बिल्हा, मोतीराम चंद्रवंशी जी पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक पंडरिया, श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी जी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा, अजीत चंद्रवंशी जी प्रदेश अध्यक्ष सर्व पिछडा वर्ग महासभा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 10 जून.को गांधी मैदान में लोकरंग अर्जूनदा कार्यक्रम में दिपक चंद्राकार सुबह.11बजे से दोपहर 2.बजे तक प्रस्तुति देंगे। साथ ही आमंत्रित सामाजिक बंधुओ के.लिए भोजन की.व्यवस्था पुराना मंदिर प्रागंण मे किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने चन्द्रनाहुँ कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज के अध्यक्ष लाल बहादुर चन्द्रवंशी ने समाज के लोगों अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!